अदिति राव हैदरी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ पिछले काफी समय से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है, यह तो पता नहीं, लेकिन इनके इश्क के चर्चे काफी समय से हैं। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को कई बार एक साथ हैंगआउट करते हुए भी देखा गया है। लेकिन इस समय अदिति और सिद्धार्थ अपने एक डांस वीडियो के कारण चर्चा में हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीया मिर्जा तक इस वीडियो पर अपना दिल हार बैठी हैं।वायरल वीडियो को Aditi Rao Hydari और Siddharth ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी एक्टर विशाल की तमिल फिल्म 'एनिमी' के वायरल डांस ट्रेंड 'तुम तुम' पर डांस कर रहे हैं। मजेदार बात तो यह है कि दोनों एक-दूसरे से डांस स्टेप मैच करने की कोशिश करते हैं। वीडियो शेयर कर अदिति ने लिखा है, 'डांस करते बंदर...द रील डील।'
फराह और मलाइका का मजेदार कमेंट
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के इस वायरल डांस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दीया मिर्जा, पत्रलेखा, हंसिका मोटवानी और कोंकणा सेन शर्मा समेत कई सेलेब्स ने भी प्यार लुटाया है। दीया मिर्जा ने लिखा है, 'लव, लव, लव। मुझे ऐसा मंकी टाइम और चाहिए।' वहीं पत्रलेखा ने लिखा कि यह डांस वीडियो उनका सबसे फेवरेट है।' लेकिन फराह खान ने मजेदार कमेंट कर दिया। उन्होंने लिखा, 'तुम दोनों को अकसर ही ऐसा डांस करना चाहिए।' वहीं मलाइका ने लिखा- सो क्यूट।
ऐसे शुरू हुआ अदिति-सिद्धार्थ का अफेयर
अदिति और सिद्धार्थ का यह डांस वीडियो इंस्टा रील पर ट्रेंड में है। पिछले हफ्ते जब दोनों साथ में लंच डेट पर गए थे, तब भी वो छा गए थे। सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी के रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो उनके अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए थे, जब अदिति ने 17 अप्रैल 2022 को सिद्धार्थ के बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अदिति ने सिद्धार्थ को 'माय पिक्सी बॉय' कहा था था और लिखा था- 'तुम बेहतर जानते हो कि तुम्हें कितना प्यार मिलता है।' बाद में सिद्धार्थ ने भी अदिति को 'दिल की रानी' कहते हुए उनके बर्थडे पर विश किया था। साथ में एक बेहद रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की थी।शादी को लेकर फैन्स पूछते हैं सवाल
सिद्धार्थ और अदिति के रिलेशनशिप की खबरों को तब और बल मिला, जब 26 जनवरी 2023 में दोनों हाथों में हाथ डाले साउथ के कपल शरवानंद और रक्षिता शेट्टी की शादी में पहुंचे थे। दोनों ने फिल्म 'महा समुद्रम' में साथ काम किया, जो 2021 में रिलीज हुई थी। तभी से फैन्स पूछ रहे हैं कि अदिति और सिद्धार्थ कब शादी करेंगे।