राखी सावंत इन दिनों दर्द से गुजर रही हैं। पहले उन्होंने मां को खो दिया और उसके बाद पति आदिल खान दुर्रानी ने भी धोखा दे दिया। हालांकि वह सलाखों के पीछे हैं लेकिन राखी सावंत इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। पहले उनके सपोर्ट में शर्लिन चोपड़ा आई थीं। और अब कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह उतर आई हैं। उन्होंने खुलकर राखी का साथ देने का वादा किया है। और आदिल की बैंड बजाने की बात कही है।
दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट्स की 24 फरवरी की रात पार्टी हुई। इस पार्टी में जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटौरी वह थीं कश्मीरा शाह। वह इस दौरान लगातार अपनी दोस्त राखी सावंत के सपोर्ट में चीखती चिल्लाती नजर आईं। उन्होंने तो कैमरे के सामने ये भी कहा कि वह राखी (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की बैंड बजा देंगी। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन्स दिए और तमाम तरह की बातें कहीं।
राखी सावंत का साथ देंगी कश्मीरा शाह
वीडियो में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) कार में बैठी नजर आ रही हैं और खिड़की से बाहर झांकती हुई पपाराजी से कहती हैं- मैं अभी आई हूं अमेरिका से। राखी के साथ मैं खड़ी हूं। आदिल की बैंड बजा दूंगी। क्या किया है उसने। अभी उसकी मां का देहांत हुआ। मैं इंडिया में नहीं थी। उसकी हिम्मत कैसे हुई। राखी मैं तुम्हारे साथ हूं।' इसके बाद कश्मीरा वहां से चली जाती हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिए।
लोगों ने कश्मीरा शाह के वीडियो पर किया रिएक्ट
राखी का साथ देने के लिए कश्मीरा शाह की कुछ ने आलोचना की और कुछ ने तारीफ। एक यूजर ने लिखा- नया नमूना आ गया है मार्केट में। सबतो बस खुद को कैसे भी कैसे हाईलाइट करना है खुद को। एक ने लिखा- ड्रामा क्वीन 2। एक ने लिखा- इसने पी रखी है। एक ने लिखा- दारू पीकर टाइट है। वहीं, कुछ ने रेड हार्ट इमोजी और क्लैपिंग इमोजी की बारिश कर कश्मीरा की हिम्मत की दाद दी।