राखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच चल रहे मौजूदा मामले ने कुछ बड़े खुलासे के साथ एक नया मोड़ ले लिया है जो राखी ने मीडिया के सामने किए हैं। उसने मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित करने के लिए आदिल के अपने न्यूड वीडियो बेचने की बात कही। हमारे सहयोगी ईटाइम्स टीवी के साथ उनके एक्सक्लूसिव बाइट्स पर एक नजर डालते हैं। राखी ने आदिल के तनु चंदेल से शादी करने और उनके अनुचित वीडियो बेचने की योजना के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो ले लिए और उन्हें लोगों को बेच दिया। मेरा केस साइबर क्राइम विभाग के साथ चल रहा है। वह अब तनु से शादी करना चाहता है। द थर्ड टाइम।'अदालत पहुंचने के दौरान राखी (Rakhi Sawant) ने मीडिया से बात की और शेयर किया, 'मैं कहानी का अपना पक्ष शेयक करने के लिए अदालत में आई हूं। आदिल (Adil Khan Durrani) को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। मैंने अपना मेडिकल करवाया है और सभी सबूत भी ओशिवारा पुलिस स्टेशन को सौंपे हैं। मैं यहां जज से न्याय मांगने आई हूं। आदिल ने मुझे प्रताड़ित किया है और मेरे साथ धोखा किया है और मैं उसे जमानत नहीं दिलाना चाहती। मैंने अपने बैंक स्टेटमेंट भी दिए हैं, उसने मेरा ओटीपी लिया और मेरे पैसे चुरा लिए और उसने मेरा विश्वास तोड़ा।'
मेरे न्यूड्स तक बेचे- राखी सावंत
उनके वकीलों की टीम ने मीडिया को संबोधित किया और आगे की कार्यवाही शेयर की, उन्होंने कहा, 'कुछ सबूत हैं जो उन्हें जमानत नहीं देने के लिए काफी गंभीर हैं। धारा 498 या 377 ही नहीं और भी गंभीर धाराएं हैं जो राखी आदिल पर आरोप लगा सकती हैं। 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी एक गंभीर अपराध है और इस विषय पर अदालत में भी चर्चा होगी। इस विषय को सुनवाई में लाने के बाद सजा पर विचार किया जाएगा।'
वक्त आने पर दिखाए जाएंगे सबूत
वकील ने आगे कहा, 'पुलिस पहले उचित बात नहीं रख सकी, इसलिए आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखा गया। घटनाक्रम के साथ अभियोजन पक्ष ने पुलिस हिरासत की मांग की है और हम इसका समर्थन कर रहे हैं। आरोपी के वकील कोर्ट के सामने मौजूद नहीं थे। जमानत अर्जी इसलिए अब मामले को सोमवार के लिए टाल दिया गया है। हम पुलिस हिरासत के समर्थन में हैं और हम उसी के लिए अपील करेंगे। राखी के प्रतिनिधि ने बताया कि कैसे मामला उनके पक्ष में हो गया और कहा, 'हम अभी भी आरोपी के खिलाफ और सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया में हैं और राखी हमारे साथ सहयोग कर रही है, इसलिए हम जल्द ही अदालत में उसके खिलाफ एक मजबूत मामला रखेंगे।'
कौन है तनु चंदेल?
राखी ने ईटाइम्स टीवी के साथ शेयर किया था कि वह तनु चंदेल के साथ आदिल के संबंध के बारे में श्योर हैं। उन्होंने कहा, 'आदिल ने तनु से कहा है कि इससे बाहर आने के बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पांच दिनों में उसके साथ निकाह करेंगे और क्या सबूत है कि आदिल ने तनु को यह बताया है? राखी ने पलटवार करते हुए कहा, 'मेरे पास सबूत है और जरूरत पड़ने पर मैं इसका खुलासा करूंगी।'
मदद की गुहार लगा रहीं राखी
अदालत से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, 'आदिल ने मुझे शारीरिक रूप से क्रूर तरीके से प्रताड़ित किया है। मैंने 7 महीने तक बहुत कुछ सहा है। राखी सावंत होने के नाते मैं बाहर आकर इस बारे में बात नहीं कर सकती थी- जब तक कि यह एक बिंदु पर नहीं आया जहां मैं इसे और नहीं ले सकती।' राखी पिछले 7-8 महीनों में आदिल की वजह से हुई प्रताड़ना के लिए न्याय पाने में मदद करने के लिए मीडिया से गुहार लगा रही हैं।