आखिरकार सारे तमाशे और ड्रामे के बाद आदिल खान दुर्रानी ने कबूल कर लिया है कि राखी सावंत उनकी पत्नी हैं और दोनों ने शादी की है। राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले यह खुलासा करके सबको चौंका दिया था कि उन्होंने आदिल से 7 महीने पहले शादी कर ली थी। यही नहीं, राखी ने सोशल मीडिया पर आदिल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। कहा जा रहा था कि आदिल से निकाह के बाद राखी ने नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। हालांकि इस पूरे मसले पर आदिल खान दुर्रानी कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे। आदिल यह स्वीकारने से बच रहे थे कि राखी सावंत उनकी पत्नी हैं। राखी सावंत को भी आदिल की चुप्पी खाए जा रही थी। लेकिन अब आदिल ने बताया राखी के साथ निकाह कबूल कर लिया है।
Adil Khan Durrani ने Rakhi Sawant के साथ अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और साथ में एक पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में आदिल ने राखी से शादी और उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करने की बात कही है। इस पोस्ट पर राखी सावंत ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, 'थैंक्स जान, बहुत सारा प्यार।'
आदिल का पोस्ट, राखी सावंत से हुई शादी
आदिल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'तो फाइनली अब अनाउंसमेंट कर रहा हूं। मैंने कभी भी यह नहीं कहा राखी कि मेरी शादी तुमसे नहीं हुई है। लेकिन मुझे कुछ चीजें संभालनी थीं, इसलिए चुप रहना पड़ा। हैप्पी मैरिड लाइफ राखी (पपुड़ी)।
आदिल की चुप्पी से परेशान थीं राखी, रो-रोकर बेहाल
राखी सावंत ने आदिल के साथ अपनी शादी का कन्फर्मेशन देते हुए कहा था कि उनकी आदिल से शादी हो चुकी है और दोनों एक-साथ हैं। दोनों ने जुलाई 2022 में शादी की थी। लेकिन आदिल ने उनसे इस शादी को छुपाए रखने के लिए कहा था। लेकिन जब राखी सावंत ने अपनी इस शादी के बारे में सबको खुलकर बता दिया, तब भी आदिल चुप रहे, जो राखी को बर्दाश्त नहीं हो रहा था। राखी सावंत और आदिल की इस शादी को कुछ यूजर्स ड्रामा समझ रहे थे। उनका कहना था कि पहली शादी की तरह की राखी ने फिर कोई नया तमाशा किया है। लेकिन राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि राखी और आदिल की शादी पूरी तरह से कानूनी है और यह फर्जी नहीं है।
राखी के सवालों को टाल रहे थे आदिल
वहीं राखी सांवत की मां इस समय ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से जूझ रही हैं और अस्पताल में हैं। राखी सावंत ने रोते हुए पपाराजी से कहा था कि अगर उनकी मां को उनकी शादी और आदिल की चुप्पी के बारे में पता चला तो वह बुरी तरह टूट जाएंगी। राखी ने कहा था कि उनकी मां को अभी मीडिया और टीवी में चल रहीं उनकी शादी की खबरों के बारे में कुछ नहीं पता है। लेकिन जब होश आने पर पता चलेगा तो वह बुरी तरह टूट जाएंगी। राखी ने तब आदिल से सवाल किया था कि जब निकाह किया है तो वह चुप क्यों हैं? और वह क्यों कतरा रहे हैं? तब आदिल ने बताया था कि वह 10 दिन बाद सब सवालों के जवाब देंगे।अब आदिल ने राखी सावंत से शादी की बात तो कबूल कर ली है पर इतने महीने शादी को क्यों छुपाकर रखा यह नहीं बताया है।