'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स काफी चर्चे में रहे हैं। चाहे कोई शो में हो या ना हो लेकिन इस सीजन के हर एक कंटेस्टेंट ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक हैं अब्दु रोजिक। अब्दु अब शो से बाहर हो चुके हैं लेकिन उनका फेम अब भी बरकरार है। घर से बाहर आने के बाद भी अब्दु लगातार छाए हुए हैं। अब्दु शो के सबसे पसंदीदा और चर्चित प्रतियोगियों में से एक थे। शो से उनके अचानक बाहर निकलने से दर्शकों और शो के फैंस को झटका लगा। अब अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान अब्दु ने कबूल किया कि वह प्यार में हैं और उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की है।अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में अपनी भागीदारी के साथ प्रसिद्ध हुए, जहां उन्हें शो के सबसे पॉजिटिव और चहेते प्रतियोगियों में से एक माना जाता था। शो के अच्छे चलने का एक कारण यह भी है कि दर्शक उन्हें शो में देखना पसंद करते हैं। जब भी किसी एक्टर से पूछा जाता है कि उनका पसंदीदा प्रतियोगी कौन है, तो हर कोई अब्दु कहेगा।
निमृत और साजिद से रिश्ता
हमने यह भी देखा है कि कैसे घरवाले भी उनसे प्यार करते हैं और अक्सर शो के दौरान उनकी देखभाल करते हैं। कई मौकों पर हमने देखा है कि सलमान खान (Salman Khan) किस तरह उनकी तारीफ करते थे और वह उनके प्रति अपने लगाव और प्यार के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं। हाल ही में अब्दु बीच में शो से ब्रेक लेकर घर लौटे थे और फैंस उन्हें शो में वापस देखने के लिए काफी उत्साहित थे। एक बार जब वह वापस लौटे, तो उन्होंने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि वह निमृत और साजिद खान से बात नहीं कर रहे थे। वो घर के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा का विषय बने रहे।शो पर नहीं किया खुलासा
अब्दु को किसी कारण बीच में ही शो छोड़ना पड़ा और इसलिए उनकी जर्नी खत्म हो गई। मनीष पॉल के शो में अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उनकी एक गर्लफ्रेंड है और वह प्यार में हैं लेकिन उन्होंने बिग बॉस पर कुछ भी नहीं बताया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनका गेम खराब हो। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की है लेकिन वह इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।
सबसे सॉलिड कंटेस्टेंट
खैर, इसमें कोई शक नहीं कि दर्शकों को लगा कि वह शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं और उन्हें विजेता के रूप में देखा लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे उन्हें शो के फिनाले के दौरान नहीं देखेंगे।