आए हो मेरी जिंदगी में' गाने के बाद आमिर खान ने लगाए कार्तिक आर्यन संग ठुमके, वीडियो वायरल
Updated on
31-01-2023 07:27 PM
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में एक्स वाइफ किरण राव के साथ स्पॉट हुए हैं। दोनों ने भोपाल में हुई एक शादी को अटेंड किया। राजनेता और कांग्रेस पार्टी के सदस्य सचिन पायलट भी मौजूद थे। साथ ही एक्टर कार्तिक आर्यन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शादी में नजर आए थे। अब इस बात की जानकारी नहीं कि शादी कब थी लेकिन वहां की तमाम वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक्टर स्टेज पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं।आमिर खान (Aamir Khan) और कार्तिक आर्यन स्टेज पर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के साथ धमाल मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का गाना 'आए हो मेरी जिंदगी में' गुनगुना रहे हैं। इसके अलावा दोनों कलाकार स्टेज पर डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं। आमिर खान की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं, जिसमें वह सचिन पायलट से बात कर रहे हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर भोपाल में किरण के साथ प्राइवेट इवेंट में शामिल हुए थे। यहीं पर कांग्रेस नेता पहुंचे थे।