बांग्लादेश की सड़क पर हुआ दिल दहलाने वाला फिल्मी सीन, भीड़ ने एक्टर और डायरेक्टर को घेरा, पीट-पीटकर मार डाला
Updated on
07-08-2024 05:59 PM
बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता और देश छोड़ने के बाद वहां जारी हिंसा के बीच हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। बांग्लादेश में जारी अराजकता और हिंसा के माहौल के बीच खबर आ रही है कि वहां मुजीबुर रहमान पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर और उनके बेटे एक्टर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला है। मामला मॉब लिंचिंग का बताया जा रहा है, जहां मुल्क के मशहूर एक्टर शांतो खान और उनके पिता सलीम खान इस तरह फंस गए कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ गई।रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांतो और सलीम अपने होमटाउन से जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान भीड़ ने उन्हें दबोच लिया। भीड़ ने दोनों बाप-बेटे को तब तक पीटा जब तक उनकी जान नहीं निकल गई। इस दर्दनाक और भयानक घटना से पश्चिम बंगाल और फिल्म इंडस्ट्री काफी दुखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सोमवार को घटी है।