एक्टर दर्शन से मिलने 500 KM ट्राई साइकिल चलाकर जेल पहुंचा दिव्यांग फैन, पुलिस से करता रहा बस एक ही विनती
Updated on
27-06-2024 02:13 PM
कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा एक फैन रेणुकास्वामी के मर्डर केस में इन दिनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। खबर है कि 4 जुलाई तक के लिए उनकी कस्टडी बढ़ा दी गई है। वहीं एक्टर की करीबी और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को भी इसी जेल में रखा गया है। दर्शन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और अब काफी लोगों को उनका जेल जाना अच्छा नहीं लग रहा। खबर है कि उनका एक दिव्यांग फैन करीब 500 किलोमीटर दूर से ट्रायसाइकिल चलाते हुए एक्टर से मिलने पहुंच गया है। पुलिस से उसकी डिमांड है कि केवल वो उन्हें एक बार अपने चहेते एक्टर से मुलाकात करने दें। उसका कहना है कि बस वह एक बार उन्हें देखना चाहता है और फिर वो घर चला जाएगा।'न्यूज 18' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिव्यांग फैन का नाम सूर्यकांत है जो कर्नाटक के शाहपुर का रहने वाला है। उसका कहना है कि दर्शन की गिरफ्तारी के बाद से वह काफी परेशान है और इसलिए वह अपनी ट्रायसाइकिल लेकर उनसे मिलने वहां तक पहुंच गया। बताया गया है कि उस फैन ने पुलिस को जानकारी दी है कि वो एक्टर का कर्जदार है क्योंकि उन्होंने साल 2003 में उनकी आर्थिक मदद की थी, जब वह मुसीबतों से घिरा था। सूर्यकांत ने पुलिस को बताया है कि तब एक्टर ने उन्हें 50 हजार रुपये दिए थे।
रेणुकास्वामी एक्ट्रेस पवित्रा को दर्शन से दूर रहने के लिए मेसेज भेजता
हालांकि, इस फैन को बता दिया गया है कि दर्शन को केवल अपने परिवार वालों से ही मिलने की इजाजत है। वहीं वह 33 साल के फैन रेणुकास्वामी मर्डर केस में इस वक्त सलाखों के पीछे हैं। बताया जाता है कि जनवरी में पवित्रा गौड़ा ने दर्शन के साथ अपनी 10वीं एनिवर्सरी मनाई और तब से इनका रिश्ते को लेकर चर्चा होने लगी। खबर है कि रेणुकास्वामी जो पवित्रा को पहले से मेसेज भेजा करता था उसे इस खबर से आपत्ति थी। वह अब पवित्रा को दर्शन से दूर रहने के लिए मेसेज भेजने लगा जिसे शुरुआत में एक्ट्रेस ने इग्नोर किया था लेकिन बाद में ये धमकियों में तब्दील हो गई।