अरमान मलिक सहित 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, सना अब नहीं रहीं 'एजेंट', साई ने लव को बताया जोकर 2.0
Updated on
27-06-2024 02:12 PM
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' से एक कंटेस्टेंट नीरज गोयत बेघर हो चुके हैं और एक बार फिर घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इस टास्क में यूट्यूबर अरमान मलिक सहित सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होंगे। कहानी में ट्विस्ट ये है कि बिग बॉस के आदेश पर सना सुल्तान ने अरमान, पायल मलिक और 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित से नॉमिनेशन का अधिकार छीन लिया। इसके बाद सना से भी 'जनता का एजेंट' का टैग छिन गया। अब घर का नया एजेंट कौन है और लव कटारिया को 'जोकर 2.0 किसने कहा, आइए जानते हैं।