संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं जा रहे हैं। भारत की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर जनरल असेंबली में शिरकत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस मीटिंग में नहीं आएंगे। दोनों देशों के विदेश मंत्री यहां अपने-अपने देश का पक्ष रखेंगे।
मोदी ने UN को कुछ वक्त पहले ‘फाइव एस’ फॉर्मूला दिया था। जयशंकर 24 सितंबर को इस पर विस्तार से बात करेंगे। वो करीब 50 दूसरी मीटिंग्स में भी हिस्सा लेंगे। इनमें कुछ बाइलेटरल, यानी द्विपक्षीय होंगी।
कोविड-19 के दौर के बाद (दो साल बाद) तमाम राष्ट्राध्यक्षों को इस प्लेटफॉर्म पर पहली बार मिलने का मौका मिला है। हालांकि, दुनिया के तीन बड़े नेता मोदी, पुतिन और जिनपिंग यहां नहीं आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जरूर यहां मौजूद रहेंगे। बाइडेन को पहले भाषण देना था, लेकिन वो क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन गए थे। लिहाजा, अब ब्राजील के बाद उनका भाषण 21 सितंबर, यानी बुधवार को होगा।
माना जा रहा है कि रूस और चीन की अमेरिका से गंभीर तनातनी की वजह से पुतिन और जिनपिंग ने न्यूयॉर्क न आने का फैसला किया है। हालांकि, दोनों ही देशों ने ऑफिशियली दोनों नेताओं के न आने की वजह नहीं बताई है। मोदी के न जाने की वजह भी साफ नहीं है। वो पिछले हफ्ते ही SCO समिट के लिए उज्बेकिस्तान गए थे।
भारत ने दिया Five S का फॉर्मूला
जयशंकर
18 सितंबर को ही न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। उनका भाषण 24 सितंबर को होगा।
28 सितंबर तक वो अमेरिका में रहेंगे। मोदी ने कुछ वक्त पहले फाइव एस
फॉर्मूला दिया था। ये थे- सम्मान (Respect), सम्वाद (Dialogue), सहयोग
(Cooperation), शांति (Peace) और समृद्धि (Prosperity)। UN में भारत के
परमानेंट मिशन ने भी एक वीडियो के जरिए इन फाइव एस की जानकारी दी है।
इस मीटिंग में जियोपॉलिटिकल टेंशन, क्लाइमेट क्राइसिस और ग्लोबल फूड शॉर्टेज पर फोकस रहेगा। जियोपॉलिटिकल टेंशन की बात करें तो सबसे ज्यादा तरजीह रूस-यूक्रेन जंग पर है। इसकी वजह से ग्लोबल फूड शॉर्टेज का खतरा सामने आया। पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से भारी तबाही आई। वो इसकी वजह क्लाइमेट चेंज बता रहा है। 150 डेलिगेट्स इन मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।