साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने की तैयारी में 'छावा'
इस बीच, 'छावा' ने 2025 की जनवरी में रिलीज अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' की 3.78 करोड़ की एडवांस बुकिंग को भी पछाड़ दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 'छावा' ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी, इसका सही-सही आकलन तो फाइनल एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखने बाद ही पता चलेगा। लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि विक्की कौशल की यह फिल्म पहले दिन 20+ करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है।