वीकेंड में 80 परसेंट बढ़ी Zara Hatke Zara Bachke की कमाई, धमाल नहीं कमाल कर रही है फिल्‍म

Updated on 05-06-2023 08:51 PM
सारा अली खान और विक्‍की कौशल की फिल्‍म 'जरा हटके जरा बचके' की बॉक्‍स ऑफिस पर बढ़‍िया शुरुआत हुई है। इस फिल्‍म ने अपने पहले वीकेंड में 22.59 करोड़ रुपये का शानदार बिजनस किया है। दिलचस्‍प बात यह है कि ओपनिंग डे के मुकाबले वीकेंड में रविवार को फिल्‍म की कमाई में 80% से अध‍िक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 'द केरल स्‍टोरी' के बाद से जिस तरह हिंदी फिल्‍में सिनेमाघरों में धाराशाई हो रही थीं, ऐसे माहौल में लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म भले ही टिकट ख‍िड़की पर धमाल नहीं मचा रही हो, लेकिन यह कमाल तो कर ही रही है।

Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 3: मियां-बीवी के रिश्‍ते और जॉइंट फैमिली के प्‍लॉट पर बनी यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। रविवार को गुजरात/सौराष्ट्र में फिल्‍म ने बढ़‍िया कमाई की है। इसके अलावा महाराष्ट्र ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर मुंबई और पुणे में फिल्‍म देखने के लिए बड़ी संख्‍या में दर्शक पहुंचे। मेकर्स की ओर से जारी कमाई के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 'जरा हटके जरा बचके' ने 9.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने 5.49 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि शनिवार को 7.20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस तरह तीन दिनों में इस फिल्‍म ने 22.59 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में मजबूत पकड़

'द केरल स्‍टोरी' के बाद सिनेमाघरों में एक के बाद एक 'छत्रपति', 'IB71', 'आजम' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्‍में फ्लॉप साबित हुईं। टिकट ख‍िड़की तक दर्शकों को लाने के लिए मेकर्स ने वीकेंड में 'एक पर एक टिकट फ्री' का ऑफर भी दिया, इसका 'जरा हटके जरा बचके' को फायदा मिला। हालांकि, यह तभी संभव हुआ है जब लोगों की इस फिल्‍म में भी रुचि भी है। जिस हिसाब से रविवार को कमाई में उछाल आया है, उम्‍मीद यही है कि सोमवार को फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में फिल्‍म को बहुत नुकसान नहीं होगा। इन दिनों स्‍कूलों में गर्मियों की छुट्ट‍ियां भी चल रही हैं। ऐसे में फैमिली आउटिंग का फायदा भी फिल्‍म को मिल रहा है।

बॉलीवुड के लिए उदाहरण बन सकती है 'जरा हटके जरा बचके'

'जरा हटके जरा बचके' का बजट 50-55 करोड़ रुपये है। यानी यह एक मीडियम बजट फिल्‍म है। अच्‍छी बात यह है कि 16 जून को 'आदिपुरुष' से पहले थ‍िएटर्स में कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हो रही है। जबकि 'द केरल स्‍टोरी' भी अब थक चुकी है। ऐसे में 'जरा हटके जरा बचके' के पास खुलकर कमाई करने का मौका है। बॉक्‍स ऑफिस पर कंपीटिशन का अभाव और रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर को देखते हुए यह फिल्‍म उम्‍मीदें जगाती है। लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्‍म के पास मौका है कि यह ऐसे समय में एक उदाहरण बनकर उभरे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.