सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है। एक आरोपी फरार है, उसकी भी तलाश जारी है। पुलिस ने इसके लिए कई टीमें बनाई हैं।डीसीपी दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें गुरुवार रात 3 बजे के आसपास खबर मिली थी कि सैफ पर चाकू से हमला हुआ है। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। गुरुवार, रात करीब ढाई बजे हमलावर सैफ के घर में घुसा और मेड से बहस के दौरान सैफ के साथ हाथापाई हो गई। तैमूर और जेह की नैनी शोर सुनकर उठी तो उन्होंने सैफ को बताया और जब सैफ पहुंचे तो हमलावर के साथ हाथापाई हो गई। इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह बार हमला कर दिया। सैफ की गर्दन, हाथ और पीठ पर चोटें आईंफायर एस्केप के रास्ते घर में घुसा, वहीं से बाहर निकला आरोपी
डीसीपी दीक्षित के मुताबिक, हमलावर फायर एस्केप के जरिए घर में घुसा था और हाथापाई के दौरान सैफ पर चाकू से हमला किया। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा था और वहीं से फरार हो गया। एक ही आरोपी है, उसकी मूवमेंट अपार्टमेंट में घटना के वक्त देखी गई है। आरोपी घर में चोरी के इरादे से घुसा था
सैफ की सर्जरी, रीढ़ की हड्डी से निकाला ढाई इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा
सैफ अली खान इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हमले में उन्हें छह चोटें आई थीं। सबसे गहरी चोट गर्दन और रीढ़ की हड्डी में आई, जिसके बाद सर्जरी की गई और फिर ICU में शिफ्ट किया गया। सर्जरी में डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला। सैफ अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार, 17 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
सैफ की मेड से पूछताछ, अन्य स्टाफ से भी पूछताछ
सैफ पर हमले को लेकर पुलिस ने मेड से भी पूछताछ की है, जो एक्टर के घर में काम करती है। इसके अलावा पुलिस ने घर के अन्य नौकरों और स्टाफ से भी पूछताछ की।
घर में मौजूद थे बच्चे और करीना
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान पर जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त करीना और बच्चे (तैमूर और जेह) भी घर में मौजूद थे। हमले में सैफ के अलावा उनकी नौकरानी घायल हो गई। वहीं, करीना ने बयान जारी कर बताया कि घर के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। जांच पूरी हो जाने के बाद ही पता चलेगा कि सैफ पर हमला किसने किया और क्यों किया?