एक्ट्रेस युविका चौधरी का लेटेस्ट इंटरव्यू में मां न बन पाने पर दुख छलका है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह पांच साल से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, पर कोई गुड न्यूज नहीं मिली है। युविका ने कहा कि अब उन्होंने सबकुछ भगवान के हाथों में छोड़ दिया है। युविका चौधरी ने 2018 में प्रिंस नरूला से शादी की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक, वह तभी से फैमिली प्लानिंग कर रही हैं।Yuvika Chaudhary और Prince Narula की गिनती टीवी के सबसे क्यूट और पॉपुलर कपल्स में की जाती है। दोनों की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 9' में हुई थी। फिर प्रिंस नरूला ने 14 फरवरी 2018 में युविका को प्रपोज किया और उसी साल 12 अक्टूबर को शादी कर ली। शादी के बाद से ही युविका और प्रिंस नरूला बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। युविका ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पैरेंटहुड के साथ-साथ प्रिंस नरूला संग रिश्ते पर बात की।
बच्चे को लेकर सोशल प्रेशर पर बोलीं युविका चौधरी
युविका चौधरी से जब बच्चे को लेकर सामाजिक दबाव के बारे में पूछा गया तो वह बोलीं, 'शादी से पहले लोग जिद करते हैं...'शादी करा लो'। उसके बाद वो आपसे पूछते हैं, 'आप कब बच्चा पैदा कर रहे हैं'। कोई नहीं पूछता कि डायमंड कब मिल रहा है। हम शादी के बाद से ही बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन यह भगवान के हाथ में है, और हम उनके प्लान पर सवाल नहीं उठाते हैं।'
2020 में उड़ी थी युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी की अफवाह
वहीं इससे पहले युविका चौधरी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि कोरोनाकाल में प्रेग्नेंसी प्लान करना और बच्चे को जन्म देना बहुत डरावना है। उन्हें उन लोगों को देखकर हैरानी होती है, जो ऐसे वक्त में पैरेंट्स बन रहे हैं। युविका ने कहा था कि वह ऐसे लोगों को सलाम करती हैं क्योंकि कोरोना के बीच ऐसी स्थिति में प्रेगनेंट होना, बाहर निकलना और बच्चे का ख्याल रखना बहुत डरावना है। वहीं 2020 में युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं। तब एक्ट्रेस ने उनका खंडन करते हुए कहा था कि प्रेग्नेंसी जब होनी होगी, हो जाएगी।