तुम्हारे रिश्ते को लगेगी गंदी नजर...ओछी बात को सुन फूट-फूटकर रोईं जैस्मिन, अली गोनी का फूटा गुस्सा
Updated on
14-04-2023 09:09 PM
टीवी जगत के क्यूट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन साथ में बहुत प्यारे लगते हैं। दोनों के रिश्ते को काफी समय हो गया है और अक्सर दोनों साथ-साथ नजर आते हैं। फिलहाल ये कपल अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं। जब आप पूरी बात सुनेंगे तो यही कहेंगे कि उनका गुस्सा लाजिमी हैं। दरअसल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिश्ते को लेकर एक यूजर ने भद्दी बात कही, जिसे पढ़ दोनों का दिल टूट गया। जैस्मिन भसीन तो इसे पढ़कर रोने भी लगी। आइए बताते हैं आखिर क्या हुआ था।गुरुवार की शाम Aly Goni ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें मीतू नाम के यूजर ने लिखा, 'जैस्मिन तेरे और अली गोनी के रिश्ते को इतनी गंदी नजर लगेगी तू देख।' अब इस वाहियात बात को देख अली गोनी खासा नाराज हुए। उन्होंने बताया कि किसी के लिए भी ऐसी बद्दुआ देना बहुत ही गलत है।अली गोनी का फूटा गुस्सा
अली गोनी ने ट्विटर पर लिखा, 'एक दोस्त ने ये भेजा। सच में वह (Jasmin Bhasin) अब तक रो रही हैं। एक कैसे किसी को इतनी गंदी बद्दुआ दे सकता है। क्या हमने आपकी जिंदगी में कुछ बिगाड़ा है क्या? मतलब इमेजिन कीजिए कि ये इंसान कितना जहरीला होगा। इसके मां-बाप और आसपास वालों को भी नहीं पता होगा। लेकिन अल्लाह सब देख रहा है।' फैंस ने किया अली और जैस्मिन को सपोर्ट
अली गोनी की नाराजगी को देख उनके तमाम फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हुए। सभी ने कहा कि 'आप और जैस्मिन साथ में बहुत प्यारे लगते हैं।' ऐसे ट्रोलर्स की बात को इग्नोर करें। वहीं कुछ यूजर ने कहा कि 'अली की नाराजगी लाजिमी है। कोई भी किसी के लिए इतनी नेगेटिव बात कैसे कह सकता है।'जैस्मिन भसीन और अली गोनी की लवस्टोरी
बता दें जैस्मिन भसीन और अली गोनी की लवस्टोरी मुंबई एयरपोर्ट पर शुरू हुई थी। दरअसल दोनों ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' में हिस्सा लिया था। दोनों की इसी शो के दौरान प्रेम कहानी शुरू हुई और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।