शाहरुख खान बॉलीवुड के बेस्ट और सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख खान के स्टारडम की बात करें तो ये केवल भारत तक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैला है। अलग-अलग देशों में शाहरुख खान के फैन्स भारी संख्या में मौजूद हैं। लोग केवल 'पठान' स्टार में ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की फैमिली के बारे में भी जानने को लेकर भी काफी इंटरेस्टेड रहते हैं। केवल शाहरुख ही नहीं बल्कि गौरी खान, आर्यन खान और बेटी सुहाना खान ...सभी अपनी-अपनी प्रफेशनल लाइप में व्यस्त रहते हैं। गौरी ने अपनी किताब लॉन्च की है जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे आर्यन को लेकर कुछ बातें लिखी हैं।
गौरी ने अपनी हालिया लॉन्च हुई किताब के बारे में बातें करते हुए कहा कि इस किताब की सबसे बड़ी खासियत है उनकी फैमिली फोटो। उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान का डेट मिलना फिर भी आसान है लेकिन आर्यन खान का डेट मिल पाना बेहद मुश्किल। इस किताब में मेरे कुछ फेवरेट प्रॉजेक्ट्स का भी जिक्र है। हमने सभी प्रॉजेक्ट्स के बारे में बातें की हैं और तस्वीरें शेयर की हैं।' 'शाहरुख को क्रैक कर पाना काफी मुश्किल'
गौरी ने Red Chillies office के साथ काम करने के अनुभवों का भी जिक्र किया है और इसे मोस्ट चैलेंजिंग प्रॉजेक्ट्स बताया है। उन्होंने कहा, 'शाहरुख को क्रैक कर पाना काफी मुश्किल काम है। मुझे आज भी याद है कि रेड चिलीज़ ऑफिस में ये मेरा सबसे मुश्किल प्रॉजेक्ट था। इसमें कई सारे पॉइंट्स थे जिसपर हमें साथ मिलाकर काम करना था।'
शाहरुख ने की गौरी की तारीफ
अपनी वाइफ गौरी खान के बारे में बातें करते हुए शाहरुख ने पिंकविला से कहा कि वो काफी क्रिएटिव हैं। उन्होंने आगे कहा कि घर में सबसे बिजी यानी अगर शाहरुख से भी अधिक कोई व्यस्त है तो वो गौरी खान हैं। किंग खान ने कहा, 'हमने गौरी से ये सीखा है कि काम को लेकर संतोषजनक दिन होना क्या होता है। थैंक यू गौरी, परिवार को ये सक्सेस मंत्र देने के लिए।'