पूजा भट्ट ने जिया को कहा- शट अप
इसके बाद Jiya Shankar भी चुप नहीं बैठती हैं। वो पलटकर जवाब देती हैं तो पूजा उन्हें 'शटअप' बोल देती हैं। जिया कहती हैं कि वो क्यों चुप रहें। पूजा कहती हैं कि 'तुम मुझे मूर्ख नहीं बना सकती हो। तुम फलक के साथ गेम खेलो और अच्छा साइड दिखाओ। अभिषेक के साथ अच्छी बनो और फिर उसे गाली दो।' पूजा ने कहा कि 'तुम सबको भड़काती हो। जहां पर जाती हो, जहर फैलाती हो।' फिर वो फलक से कहती हैं, 'आपको इस्तेमाल किया जा रहा है। आप अपनी पर्सनैलिटी भूल रहे हैं, इसके चक्कर में। ऐसा इसने सबके साथ किया है।'
जिया ने फिर खेला गेम!
ट्विटर पर यूजर्स ने फोटोज शे यर कर दिखाया कि जिया शंकर ने एक बार फिर गेम खेला। वो फलक के सामने रोती नजर आईं। फिर से अपना रोना-धोना मचाकर खुद को सही साबित करने की कोशिश कर रही हैं। आप इस शो को जियो सिनेमा एप पर सोमवार से रविवार तक रात 9 बजे देख सकते हैं।