कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयाराम लोधी के साथ एक दर्जन गांवों मैं पहुँचे कांग्रेसी ग्रामीणों का मिल रहा व्यापक जनसमर्थन।
मुंगावली:- सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैराम लोधी के साथ जनसंपर्क में प्रभारी व *विधायक सचिन यादव*, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह दांगी मौजूद रहे। जिन्होंने एक दर्जन गांवों में पहुँचकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। तो पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमले किये और कहा कि आपने भाजपा को सरकार से बेदखल किया था और कांग्रेस की सरकार चुनी थी लेकिन इन गद्दारों ने आपसे गद्दारी की और आपके वोट को बेचकर सरकार बना ली। इसलिये यह वोट की सरकार नही नोट को सरकार चल रही है। और जो उपचुनाव इन्होंने आप पर थोपे हैं वह न्याय और अन्याय की लड़ाई है। और आओ सभी को इस लड़ाई में न्याय का साथ देना है जिससे इन सत्ता के भूंखे लोगों को सबक सिखाया जा सके। इस दौरान इन गांवों मैं कांग्रेस को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयाराम लोधी और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का जगह जगह स्वागत किया गया।