जान्हवी कपूर बॉलीवुड में सफलता का झंडा गाड़ने के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने के लिए आगे बढ़ चुकी हैं। अब जान्हवी जूनियर एनटीआर के साथ साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। जान्हवी साउथ के इस सुपरस्टार के साथ फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आएंगी।निर्देशक कोराताला शिवा की अपकमिंग फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। बता दें कि जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'RRR' हाल ही में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में खूब चर्चा में रही। इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। जान्हवी एनटीआर के साथ अपनी इस अपकिमिंग फिल्म को लेकर बेहद खुश हैं।जान्हवी ने कहा- जूनियर एनटीआर के साथ काम करना मेरा सपना
एक इवेंट में जान्हवी ने अपनी इसी खुशी को शब्दों में बयां करते हुए कहा कहा कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करना उनका सपना रहा है। जान्हवी ने कहा, 'मैं दिन गिन रही हूं जब मुझे उनके साथ काम करने को मिलेगा। मैं अपने डायरेक्टर को मिस कर रही हूं। एनटीआर के साथ काम करना मेरा सपना रहा है। मैंने उनकी फिल्म आरआरआर हाल ही में दोबारा फिर से देखी है। उनका प्रभाव इतना ज्यादा है कि मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक उनके साथ स्क्रीन शेयर करना है।'
'मैंने इसके लिए हर रोज दुआएं मांगी हैं'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इसके लिए हर रोज दुआएं मांगी हैं। हर इंटरव्यू में मैं कहती थी कि मुझे एनटीआर के साथ काम करना है। ये पहली फिल्म है जो मुझे ऐसा करने से मिली है। मेरा यकीन है कि आप जो कहती हैं वही आपके पास लौटकर आता है। मैंने हमेशा पॉजिटिव रहना और अपना काम करना सीखा है।'
'मैंने संजय लीला भंसाली सर को कई बार मेसेज किया है'
जान्हवी ने आगे कहा,'मैंने संजय लीला भंसाली सर को कई बार मेसेज किया है कि सर मैं ऑडिशन दे देती हूं। प्लीज एक बार मुझसे मिल लो। हम सब यहां काम के लिए आए हैं और काम की भूख में इंसान कुछ भी कर सकता है।'