क्‍या Guardians of the Galaxy Vol. 3 में सलमान खान बने हैं Groot की आवाज? 5 मई को सब पता चल जाएगा

Updated on 02-05-2023 09:38 PM
मार्वल स्‍टूडियोज की फिल्‍म 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' इस हफ्ते रिलीज हो रही है। इस सुपरहीरो फिल्‍म के फैंस फिल्‍म को लेकर बहुत एक्‍साइटेड हैं। लेकिन इसी बीच सलमान खान ने मंगलवार को एक ऐसा वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसके बाद से भाईजान के फैंस भी इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित हो गए हैं। दुनिया भर में हर कोई विशेष रूप से भारतीय प्रशंसक अपने पसंदीदा ग्रूट के लिए समर्थन कर रहे हैं, जिसमें हमारे सुपरस्टार सलमान खान के अलावा कोई नहीं है। क्रिस प्रैट की इस फिल्‍म में एक किरदार है ग्रूट, जो असल में एक पेड़ है। सलमान ने इस वीडियो में ग्रूट की तरह ही डायलॉग्‍स बोले हैं और इसके बाद से ऐसा लगने लगा है कि 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' में सलमान ग्रूट की आवाज बने हैं। हालांकि, अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है और जैसा कि वीडियो के अंत में कहा जाता है इसके लिए 5 मई का इंतजार करना होगा।

सलमान खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे दो घंटों में 1.9 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं। जबकि 4 लाख से अध‍िक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। सलमान वीडियो में पहले दबंग अंदाज में वैनिटी वैन में बैठकर मोबाइल पर ग्रूट के वीडियोज देख रहे हैं। इतने में एक असिस्‍टेंट आकर उन्‍हें प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की जानकारी देता है। दिलचस्‍प है कि प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सलमान हर सवाल का जवाब ग्रूट के अंदाज में देते हैं और सिर्फ एक ही लाइन कहते हैं- आई एम सलमान। (मैं सलमान हूं)

वीडियो के आख‍िर में कहा- 5 मई को सब पता चल जाएगा

वीडियो के आख‍िर में सलमान प्रेस कॉन्‍फ्रेंस खत्‍म कर चले जाते हैं। हालांकि, जाने से पहले वह अपनी जैकेट उतारते हैं और उनकी टी-शर्ट के पीछे ग्रूट का पोस्‍टर छपा है। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मौजूद मीडिया के लोग कहते हैं कि उन्‍हें कुछ समझ नहीं आया कि सलमान ने उनके सवालों के क्‍या जवाब दिए। इस पर सलमान का असिस्‍टेंट कहता है, '5 मई को सब पता चल जाएगा।'

5 मई को रिलीज हो रही है 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3'

इस फन वीडियो में सलमान के फिल्म प्रमोशन के रोजमर्रा के रूटीन को कॉमिक अंदाज में पेश किया है। मार्वल स्टूडियोज का 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' इस शुक्रवार, 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी और आख‍िरी फिल्‍म है। इसके साथ ही यह MCU के साथ डायरेक्‍टर जेम्स गन की भी आख‍िरी फिल्‍म है।

क्‍या है 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3' की कहानी

इस बार पीटर क्‍व‍िल (क्रिस प्रैट) अपनी टीम के साथ सबसे खतरनाक मिशन पर हैं। बीते हुए कल के कुछ हिस्से फिर से सामने आ गए हैं। गैलेक्सी के रक्षकों की टीम एक अनाम दुनिया में जिंदगी जीने की कोश‍िश कर रही है। पीटर क्‍विल को उनकी रक्षा करनी है। अगर यह टीम इस बार अपने मिशन में असफल होती है तो सबकुछ खत्‍म होने वाला है।


कौन है 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी' का ग्रूट

ग्रूट एक अलौकिक वृक्ष राक्षस है। मतलब उसका शरीर पेड़ की जड़ों और तने से बना है। वह शुरू में पृथ्वी पर इंसानों को पकड़ने और उन पर स्‍टडी करने आया था। लेस्ली इवांस ने दीमक से ग्रूट को नष्ट कर दिया था। इसके बाद Xemnu ने हल्‍क से लड़ने के लिए एक इंसान और पेड़ के हाइब्रिड रूप से ग्रूट का एक डुप्लिकेट बनाया। ग्रूट अब गार्डियंस ऑफ गैलेक्‍सी की टीम का हिस्‍सा है और ब्रह्मांड में बुरी ताकतों से लड़ने में टीम की मदद करता है। वह ज्‍यादा बोलता नहीं है और हर बात का उसके पास एक ही जवाब है, 'आई एम ग्रूट।'

जूनियर NTR संग काम करना चाहते हैं जेम्‍स गन

हाल ही 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' के डायरेक्‍टर जेम्‍स गन उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा कि वह जूनियर एनटीआर के साथ फिल्‍म में काम करना चाहते हैं। जेम्‍स से पूछा गया था कि क्या वह किसी इंडियन एक्‍टर को 'गार्ड‍ियंस यूनिवर्स' में लेना चाहेंगे? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, 'मैं आरआरआर के एक्‍टर के साथ काम करना पसंद करूंगा। जिस तरह से सभी बाघ पिंजरे से बाहर आए और वो सब कुछ। फिल्म में जूनियर एनटीआर अद्भुत और कूल थे।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.