आज भी लोगों की जुबां पर है 'आती क्या खंडाला'
वैसे सालों पहले आमिर खान ने चार्टबस्टर 'आती क्या खंडाला' दिया था। इस गाने को आमिर ने अपनी फिल्म 'गुलाम' (1998) के लिए अलका याग्निक के साथ मिलकर गाया था। लेकिन ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर छाया रहता है। अल्का याग्निक के साथ उनकी जुगलबंदी भी ऑल टाइम फेवरेट बनी हुई है। आमिर खान का 'आती क्या खंडाला' सबसे पसंदीदा गानों में से एक है। आमिर खान की आवाज में ये गाना फैन्स को आज भी बेहद खुशी देता है।
आमिर को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में देख फैंस हुए एक्साइटेड
अब जबकि आमिर खान ने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया हैं, तो रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गुनगुनाते हुए उनके इस फुटेज ने फैंस को दीवाना कर दिया है। तो आमिर खान नेक्स्ट क्या लेकर आने वाले हैं।