जैक रायन वापस लौट आया है। इस बार एक नए और पहले से कहीं अधिक खतरनाक मिशन के साथ। पॉपुलर अमेरिकी पॉलिटिकल-एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'जैक रायन' के चौथे और आखिरी सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जॉन क्रासिंस्की जून महीने में एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार हैं। टॉम क्लैंसी की किताब के किरदार पर आधारित जैक रायन एक एक्स-सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) एनालिस्ट है। वह सैनिक है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश के सामने खड़े एक खतरे से निपटने का मिशन सौंपा है।
क्या है जैक रायन का नया मिशन
ट्विटर पर, जॉन ने Jack Ryan Season-4 का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, 'जैक रयान का अंतिम सीजन। 30 जून से शुरू होगा।' दो मिनट 18 सेकेंड के ट्रेलर में हम देखते हैं कि विदेशी धरती पर एक बड़ी राजनीतिक हस्ती की हत्या की साजिश रची गई है। अंदेशा है कि इसमें CIA भी शामिल है। इस बार जैक रायन के लिए चुनौती दोगुनी है, क्योंकि अब वह सिर्फ एक सैनिक नहीं है, बल्कि प्रमोशन पाकर CIA का एक्टिंग डिप्टी डायरेक्टर भी बन चुका है। एजेंसी में कुछ लोग हैं, जो भ्रष्ट हैं। ऐसे में जैक को इसे भी खत्म करना है। उसे सीआईए के कुछ पुराने दोस्तों और वफादारों का साथ चाहिए। यह पूरी साजिश एक ड्रग कार्टेल और एक आतंकवादी सेल से जुड़ी है। क्या जैक रायन इसमें सफल हो पाएगा?
'जैक रायन 4' कास्ट
Jack Ryan Cast: वेब सीरीज के इस आखिरी सीजन में माइकल पेना की एंट्री हुई है। वह डोमिंगो 'डिंग' शावेज के किरदार में हैं। इसके अलावा बाकी कास्ट में वेन्डेल पियर्स, एलिजाबेथ राइट शामिल हैं। ये दोनों ही सीजन-3 में जुड़े थे। माइकल केली भी हैं, जो वेनेजुएला के स्टेशन हेड माइक नवंबर के किरदार में दिख चुके हैं। एब्बी कोर्निश को हमने सीजन-1 से जैक की लव इंटरेस्ट डॉ. कैथी मुलर के तौर पर देखा है, वह इस सीजन में भी रहेंगी।
कब, कहां और कैसे देखें 'जैक रायन-4'
When and Where to Watch Jack Ryan Season 4: वेब सीरीज के इस आखिरी सीजन में छह एपिसोड होंगे, जिसमें हाई-ऑक्टे एक्शन दिखने वाला है। यह सीजन 30 जून 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा। इसमें 30 जून को दो एपिसोड का प्रीमियर होगा, जबकि इसके बाद हर हफ्ते एक नया एपिसोड आएगा। इस तरह 14 जुलाई को सीजन-4 का आखिरी एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। जॉन क्रासिंस्की इस किरदार जॉन रायन को निभाने वाले 5वें एक्टर हैं। उनसे पहले एलेक बाल्डविन, हैरिसन फोर्ड, बेन एफ्लेक और क्रिस पाइन भी फीचर फिल्मों में जैक का कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं।