बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी का पारिवारिक मामला कोर्ट में हैं। दोनों का जल्द ही ऑफिशियल तलाक भी होने वाला है। इस बीच आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था, जिसमें वह मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई थीं। इस वीडियो के बाद लगातार लोग सवाल कर रहे थे कि आखिर वह शख्स कौन है? अब हफ्तेभर बाद नवाज की पत्नी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बताया कि आखिर वह आदमी कौन था जिसके साथ वह वीडियो में नजर आई थीं।आलिया सिद्दीकी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह शख्स कौन हैं। उ्होंने बताया कि वह दुबई में रहते हैं और आईटी सेक्टर में नौकरी करते हैं। उस शख्स के साथ उनका क्या रिश्ता है, इस बारे में भी उन्होंने सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह Nawazuddin Siddiqui के साथ उनकी टूटने की वजह नहीं है।कैसे हुई थी आलिया सिद्दीकी की मिस्ट्रीमैन के साथ मुलाकात
आलिया सिद्दीकी ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक कॉमेन फ्रेंड के जरिए एक साल पहले हुई थी। जिस वक्त वह सबसे ज्यादा परेशान थीं तो वह उनका इमोशनल सपोर्ट बने थे। दोनों अब एक दूसरे को अपनी भाषाएं सिखा रहे हैं। वह उनके साथ फ्रैंच और इटली सीख रही हैं तो उन्हें हिंदी सिखा रही हैं।
मूवऑन कर रही हैं आलिया सिद्दीकी
वीडियो वायरल होने पर आलिया सिद्दीकी ने कहा, 'अगर मैं खुश हूं तो लोग मेरे कैरेक्टर पर कैसे सवालउठा सकते हैं। मैंने दो साल पहले तलाक केस फाइल किया था। जबकि उनके (मिस्ट्रीमैन) साथ उनकी मुलाकात सिर्फ सालभर पहले हुई है। ऐसे में वह कैसे उनकी शादी टूटने की वजह बन सकते हैं। हमारा तलाक केस अभी भी चल रहा है। मैं पिछले 19 सालों से स्ट्रगल कर रही हूं। मैं मेंटली थक चुकी हूं। अब जाकर मैं मूव कर रही हूं।' नवाजुद्दीन और आलिया का केस
मालूम हो कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी का मामला कोर्ट में हैं। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला था। आलिया ने तो एक्टर पर रेप तक का आरोप लगाया था जिसके बाद नवाजुद्दीन ने उनपर मानहानि का केस किया था।