'बिग बॉस ओटीटी 2' का ग्रैंड फिनाले 13 अगस्त को है, और इसी बीच मेकर्स धड़ाधड़ वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रहे हैं। हाल ही एल्विश यादव, आशिका भाटिया और पलक पुरसवानी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। अब एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है। यह हैं स्नेहिल दीक्षित मेहरा, जो 'बीसी आंटी' के नाम से पॉपुलर हैं। वह सिद्धार्थ शुक्ला के एक टीवी शो की राइटर भी रह चुकी हैं और उनके वीडियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं।
Bigg Boss OTT 2 शो 17 जून को शुरू हुआ था, जिसे दो हफ्ते एक्सटेंड कर दिया गया था। बिग बॉस के घर से तीन एविक्शन हुए थे, जिनमें से एक यानी पलक पुरसवानी वापस आ चुकी हैं। वहीं चौथे एविक्शन के रूप में साइरस ब्रोचा को फैमिली में मेडिकल इमर्जेंसी के कारण बाहर भेज दिया गया। उस हिसाब से देखें तो अभी तक सिर्फ दो ही एलिमिनेशन हुए हैं। बाकी सारे कंटेस्टेंट्स घर में मौजूद हैं, और मेकर्स एक के बाद एक चार वाइल्ड कार्ड एंट्री ले आए हैं।
स्नेहिल मेहरा की Bigg Boss OTT 2 में एंट्री
अब नई वाइल्ड कार्ड एंट्री Snehil Dixit Mehra हैं। उनकी एंट्री शो में कब होगी, यह अभी बताया नहीं गया है। लेकिन 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, वह
'बिग बॉस ओटीटी 2' की कन्फर्म वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं। आइए आपको बताते हैं कि स्नेहिल मेहरा कौन हैं।
कौन हैं स्नेहिल मेहरा?
स्नेहिल मेहरा एक एक्ट्रेस, कंटेंट क्रिएटर, राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वह एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की भी कंटेंट हेड रह चुकी हैं। स्नेहिल 'बीसी आंटी' के नाम से मशहूर हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। BC का मतलब यहां Bheri Cute से है।
संजय लीला भंसाली संग किया काम
स्नेहिल मेहरा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के साथ असोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
लॉकडाउन के दौरान पॉपुलैरिटी
कोरोना के दौरान हुए लॉकडाउन में 'बीसी आंटी' का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें क्वारंटीन जोशी, कोविड अवस्थी, कोरोना पाल सिंह और आत्मनिर्भर केलावाला जैसे नाम थे। उसी ने स्नेहिल को मशहूर कर दिया था।
'अपहरण' में काम, इस शो की लिखी कहानी
स्नेहिल मेहरा वेब सीरीज 'अपहरण' में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों का स्क्रीनप्ले भी लिखा है, जिनमें 'दिल से दिल तक' भी शामिल है। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला लीड रोल में थे।
न्यूज एंकर बनना चाहती थीं स्नेहिल मेहरा
स्नेहिल मेहरा कभी न्यूज एंकर बनना चाहती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि छह साल की उम्र में ही उन्होंने यह तय कर लिया था। वह रोजाना मिरर के साथ न्यूज पढ़ने की प्रैक्टिस करती थीं। लेकिन स्नेहिल के पिता चाहते थे कि वह कोई प्रोफेशनल डिग्री लें। इसलिए स्नेहिल मेहरा ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली और नौकरी करने लगीं।
रोजाना मिलते थे 200 रुपये
बाद में स्नेहिल मेहरा ने एक न्यूज चैनल में इंटर्नशिप की। तब उन्होंने रोजाना 200 रुपये और कुछ फूड कूपन मिलते थे। पर अब स्नेहिल राइटर बनकर ज्यादा खुश हैं। स्नेहिल ने सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी और वीडियोज से लोगों को खूब एंटरटेन किया है। देखना यह होगा कि वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' में क्या कमाल दिखाएंगी।