फ्यूचर में कुछ बड़ा करने की उमंग भरे मलीशा को अभी से ही दो हॉलीवुड मूवीज ऑफर हो चुकी हैं। उन्हें अरसाला कुरैशी और जस सगु की 'लिव योर फेयरीटेल' में साइन किया गया है, जोकि एक शॉर्ट मूवी है। ये यूट्यूब पर है। इसमें कोई भी प्रोफेशनल एक्टर्स नहीं है। इसमें झुग्गी में रहने वाले पांच बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो जिंदगी में पहली बार एक रेस्त्रां में खाना खाने जाते हैं।
कैसे मिलीं मलीशा, कब हुईं फेमस
How Was Maleesha Discovered: मलीशा खारवा को साल 2020 में मुंबई में हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने खोजा था। बाद में उन्होंने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था। फिर वो धीरे-धीरे पॉप्युलर होने लगीं। अपना खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स बनते चले गए। हाल के सालों में उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं और वो शॉर्ट मूवी 'लिव योर फेयरीटेल' में भी काम कर चुकी हैं।
ऐसे हुई थी मलीशा से पहली मुलाकात
रॉबर्ट हॉफमैन अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए फरवरी 2020 में भारत आए थे। वो वेस्टर्न यूरोप में डांस टूर के लिए जाने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन लगा हुआ था और वो वीडियो के लिए किसी झुग्गी में रहने वाले बच्चे की तलाश कर रहे थे। रॉबर्ट ने कहा था, 'मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसने झुग्गी में एक छोटी लड़की को देखा था जो बेहद खूबसूरत थी, और वो मलीशा थी। लेकिन मैंने उसे काम पर नहीं रखा, क्योंकि वो पार्टिसिपेट करने के लिए बहुत ही खूबसूरत थी और मैंने उसके बजाय उसके कजिन को काम पर रखा था।'
मलीशा में है नैचुरल टैलेंट
रॉबर्ट ने खुलासा किया कि वो मलीशा को पाकर कितने खुश थे। उन्होंने कहा, 'वहां वो किसी भी शहर के झुग्गी निवासियों के बीच खड़ी थी, लेकिन उसका चेहरा बहुत अलग था। मुझे नहीं पता कि कोई उसे पहले अनदेखा कर सकता था। उन्होंने पहली मुलाकात को याद किया। रॉबर्ट ने कहा कि मलीशा के अंदर नैचुरल टैलेंट है।