बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। दोनों ने करीब सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इनकी शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी। खासतौर से ये कि सिन्हा परिवार इस शादी को लेकर खुश नहीं है। खैर अब एक्ट्रेस ने बेबी प्लान को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें और जहीर को बच्चे बहुत पसंद हैं।
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal 23 जून 2024 को पति-पत्नी बने हैं। दोनों ने बांद्रा स्थित बिल्डिंग में अपने अपार्टमेंट में घरवालों और दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की। अब शादी के चार महीने बाद न्यूलीवेड्स कपल ने बेबी प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है।
जहीर ने कहा- हम सिर्फ शादीशुदा होने का मजा ले रहे हैं
जहीर इकबाल ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अभी हम सिर्फ शादीशुदा होने का मजा ले रहे हैं। हमें सिर्फ 'हम' होने को इंजॉय करने दें। हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं, इसलिए हम जानते हैं कि जब बच्चा पैदा होगा, तो सब कुछ उसी के बारे में होगा, लेकिन अभी हम सिर्फ एक-दूसरे के साथ समय को इंजॉय कर रहे हैं।'
सोनाक्षी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना और जहीर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की थी।
इस फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी को इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'ककूड़ा' में देखा गया था। अब वो Nikita Roy and The Book of Darkness में नजर आएंगी। फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।