एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी में इस वक्त काफी उथल-पुथल चल रही है। लेकिन वह अपने फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी हैं और करियर पर फोकस कर रहे हैं। हाल ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वह दौर याद किया, जब वह आइना देखकर बुरी तरह डर जाते थे। उनके मन में इस बात का खौफ बैठ चुका था कि कहीं वह खुद को मार न दें।
Nawazuddin Siddiqui ऑफ-बीट किरदारों और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह हर किरदार में इस कदर घुस जाते हैं कि उनके लिए निकल पाना भी मुश्किल हो जाता है। एक बार तो स्थिति ऐसी हो गई थी कि नवाज खुद की जान लेने के बारे में सोचने लगे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसका खुलासा 'आजतक' को दिए इंटरव्यू में किया।
'आइने में देख डरता, खौफ था खुद को मार न दूं'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अब तक के करियर में तरह-तरह के किरदार किए हैं। एक्टर से जब पूछा गया कि क्या कोई ऐसा किरदार रहा है, जिससे पीछा छुड़ाना मुश्किल रहा हो? तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जवाब दिया कि 'रमन राघव' और 'फोटोग्राफ' उनकी सबसे मुश्किल फिल्में हैं। इनमें निभाए किरदार एकदम पागल कर देने वाले थे। नवाज ने बताया कि जब उन्होंने 'रमन राघव' की तैयारी की, तो वह खुद पर कंट्रोल नहीं रख सके थे। नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग से एक हफ्ते पहले तक वह लोनावला चले गए थे और वहां एक छोटी सी जगह में रहने लगे थे। लेकिन हालत ऐसी हो गई थी कि आइने में खुद को देखकर डर जाते थे। मन में हमेशा खौफ रहता था कि कहीं वह खुद को मार न लें। वह बुरी तरह सहम जाते थे।
ऐसे खुद को किरदार से बाहर निकाला
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि उन्होंने इससे खुद को बाहर कैसे निकाला तो एक्टर बोले, 'मैं इतना ज्यादा परेशान था कि डर लगने लगा था कि खुद की जान न ले लूं।' लेकिन नवाजुद्दीन खुद को समझाते रहते कि ऐसा नहीं होगा और उन्हें खुद से नहीं डरना है। वह खुद की जान नहीं लेंगे। बाद में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई आने के बाद 'रमन राघव' की।
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
'रमन राघव' 2016 में रिलीज हुई थी। यह एक सीरियल किलर पर आधारित थी, जिसका रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। नवाजुद्दीन अब जल्द ही 'टीकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा', 'हड्डी', 'संगीन', 'अफवाह' और 'जोगिरा सारा रा रा' में नजर आएंगे।