ये बात करीब 20 साल पुरानी। जब करण जौहर 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' से इंडस्ट्री में न केवल अपने पैर जमा चुके थे बल्कि इंडस्ट्री में धाक जमाने की तैयारी भी कर चुके थे। महज 25 और 26 साल के लड़के ने देश की सुपरहिट फिल्म देकर सबको सकते में ला दिया था। जिस उम्र में लड़के अपने शौक पूरा करते हैं, उस उम्र में करण जौहर ने पिता का बिजनेस संभालने की तैयारी कर ली थी।
करण जौहर की करीना कपूर के साथ पहली मुलाकात हुई थी बॉम्बे टाइम्स की पार्टी में। सिर्फ 18 साल की करीना कपूर का गजब का कॉन्फिडेंस देखकर करण जौहर उनसे इंप्रेस हो गए थे। उनका पार्टी में आत्मविश्वास ऐसा था जैसे उन्होंने कई हिट फिल्में दे दी हैं। मगर तब तक उन्होंने एकमात्र अभिषेक बच्चन के अपोजिट 'रिफ्यूजी' साइन की थी। तभी करण जौहर ने सोच लिया था कि वह 'पू' किरदार के लिए करीना कपूर को ही लेंगे। ये हुआ भी। करीना कपूर ने करण जौहर के साथ 'कभी खुशी कभी गम' में काम किया। उनका रोल सबको पसंद भी आया। मगर आगे चलकर दोनों के बीच तनाव हो गया था।
करण जौहर बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे थे। वह तीसरी फिल्म 'कल हो न हो' की तैयारी कर रहे थे। वह कहानी लिख चुके थे। उन्होंने इसे डायरेक्ट करने के लिए दोस्त निखिल आडवाणी को चुना। न्यूयॉर्क में कई दिन गुजारने के बाद वह मुंबई आए और 'कल हो न हो' की कास्टिंग करने लगे। इस फिल्म के लिए करण जौहर की पहली पसंद करीना कपूर थीं जिन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
करण जौहर चाहते थे कि 'कल हो न हो' में करीना कपूर काम करें। तब वह बेबो के पास गए और फिल्म को लेकर बात की। तब करीना ने कहा कि 'मैंने अभी अभी 'मुझसे दोस्ती करोगी' में काम किया। इसे आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट कुणाल कोहली ने बनाया था। अब तुम्हारी फिल्म निखिल बना रहे हैं। मुझे उनपर विश्वास नहीं है।'
करण जौहर ने खुद अपनी किताब 'एन अनसूटेबल बॉय' में बताया था कि ''कल हो न हो' के लिए करीना कपूर ने इतनी भारी भरकम फीस मांग ली थी जितनी शाहरुख खान को मिल रही थी। फिर क्या मैंने मना कर दिया। क्योंकि उस वक्त हमारी हालत ठीक नहीं थी। मैंने उस दौरान करीना कपूर को फोन भी किया था और उन्होंने नहीं उठाया। बस फिर हमने बातचीत बंद हो गई। करीब सालभर हमने एक दूसरे से बात नहीं की। पार्टी में भी अनदेखा कर देते थे।'