एक बार फिर से 'बिग बॉस' ने रिएलिटी शो की दुनिया में अपना माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 2 की शुरुआत 17 जून से हुई है। जहां 'बिग बॉस 16' के दौरान 'बिग बॉस' पर बायस्ड होने के आरोप खूब जमकर लगे हैं, यहां भी वही माहौल शुरू से बनता दिख रहा है। दरअसल, इस शो के अंदर पहले ही कैप्टंसी टास्क में कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर 'बिग बॉस' पर फिर से पक्षपात को लेकर उंगलियां उठने लगी हैं। 'बिग बॉस' ने सायरस और अभिषेक को कैप्टंसी टास्क के लिए काम पर लगाया, जिसके बाद घरवाले दोनों के सामने खुद को साबित करने की कोशिश करते दिख कि बेस्ट कैप्टन वो क्यों हो सकते हैं। इसके बाद ये टास्क भी हुआ, जिसमे कहने को विनर तो अभिषेक मल्हान बने, लेकिन कैप्टन बनीं फलक नाज। इसी के साथ 'बिग बॉस' एक बार फिर से कटघरे में है।New captain of Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस' अनाउंस करते हैं कि सायरस और अभिषेक इस घर के एक-एक सदस्य के साथ कैप्टन मेकर्स का काम करेंगे। इसके बाद घर के हर सदस्य दोनों से अलग-अलग मिलकर खुद को कैप्टन के लिहाज से बेस्ट बताने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद दोनों को एक-एक सदस्य के साथ कैप्टंसी टास्क का काम मिलता है।
फलक नाज को इस घर का कैप्टन बना दिया गया
अभिषेक मल्हान ने जहां अकांक्षा पुरी को नॉमिनेट किया वहीं सायरस ब्रोचा ने फलक नाज को। इस कॉन्टेस्ट में दोनों ग्रुप ने अपना-अपना परफॉर्मेंस दिया जिसके बाद फलक नाज को इस घर का कैप्टन बना दिया गया।
अब कैप्टंसी को लेकर सबका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है
वहीं इसी टास्क का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक मल्हान और अकांक्षा पुरी परफॉर्म करते दिख रहे हैं। लोगों को फुकरा इंसान का परफॉर्मेंस काफी पसंद आया और अब कैप्टंसी को लेकर सबका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है।
लोगों ने कहा- यकीन ही नहीं कर सकता कि फुकरा इंसान हार सकता है
लोगों ने लिखा है, 'मैं शर्त लगाता हूं और बिग बॉस टीम को ओपनली चैलेंज करता हूं कि किसी थर्ड पार्टी को पब्लिकली ये काम दे, मुझे यकीन है कि अभिषेक ही जीतेंगे।' एक ने गुस्से में कहा है, 'बिग बॉस बेवकूफ बना रहा है, जनता को ये बोलकर कि जनता के हाथ में है पावर। यकीन ही नहीं कर सकता कि फुकरा इंसान हार सकता है। पूरा मूड खराब कर दिया। मैं तो अब बिग बॉस देखना बंद कर रहा हूं।''बिग बॉस बहुत घटिया पॉलिटिक्स खेल रहा'
एक और ने कहा, 'जी हां, वोटिंग में साफ-साफ अभिषेक जीत रहा था, लेकिन आप लोगों को यूट्यूबर को आगे नहीं बढ़ाना है। जनता बॉस है, ये कहना ही फेक है।' एक ने कहा- जनता नहीं है असली बॉस, ये बस मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है। एक और यूजर ने लिखा है- बिग बॉस बहुत घटिया पॉलिटिक्स खेल रहा।