'कैनेडी' मूवी को लेकर साउथ एक्टर चियान विक्रम और अनुराग कश्यप के बीच काफी 'उठापटक' चल रही है। पहले अनुराग ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने विक्रम के लिए ही फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी, लेकिन जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। लेकिन विक्रम भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर सारी पोलपट्टी खोलकर रख दी। जब विक्रम ने सच बता दिया तो अनुराग के सुर ही बदल गए। वो 'गलतफहमी' बताकर पतली गली से निकल लिए। लेकिन दोनों के ट्वीट वायरल हो रहे हैं और फैंस के सामने सबकुछ सामने आ गया है।
'कैनेडी' में राहुल भट्ट और सनी लियोनी हैं। ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल 2023 के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाई जाएगी। इसको लेकर ही Anurag Kashyap ने खुलासा किया कि वो राहुल की बजाय चियान विक्रम को कास्ट करना चाहते थे और उनको ही ध्यान में रखकर ये फिल्म लिखी थी। लेकिन विक्रम ने उनके कॉल या मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्होंने अंत में राहुल को कास्ट किया। चियान विक्रम ने दिया जवाब
इस दावे के बाद चियान Chiyaan Vikram ने सोशल मीडिया पर आकर सारी सच्चाई बताई। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि अनुराग कश्यप उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, वैसे ही उन्होंने तुरंत उनसे फोन पर बात की, उन्हें बताया कि जिस ईमेल पर उन्होंने कॉन्टैक्ट किया था, वो बंद हो चुका है और उनका मोबाइल नंबर भी बदल गया था। इसके बाद उन्होंने अनुराग को 'कैनेडी' के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
अनुराग कश्यप के बदले सुर
जैसे ही चियान विक्रम ने सारी सच्चाई बताई, वैसे ही अनुराग के सुर बदल गए। उन्होंने ट्विटर पर विक्रम को जवाब देते हुए लिखा, 'बिल्कुल सही बॉस सर। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जब उन्हें दूसरे एक्टर से पता चला कि मैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं तो उन्होंने मुझे सीधे कॉल किया और हमें पता चला कि उनके पास एक अलग व्हाट्सएप नंबर है। उन्होंने मुझे संपर्क करने के लिए अपनी सही जानकारी दी और स्क्रिप्ट पढ़ने में भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन तब तक हम सभी शूटिंग से सिर्फ एक महीने दूर थे। उन्होंने फिल्म के लिए 'कैनेडी' नाम का उपयोग करने के लिए भी हमें आशीर्वाद दिया। इंटरव्यू में मैंने जो कहा वो पीछे की कहानी थी, कैसे फिल्म को 'कैनेडी' कहा जाने लगा। किसी तरह के ओवर रिएक्शन की जरूरत नहीं है। और निश्चित रूप से मुझे लगता है कि न तो चियान सर और न ही मैं एक साथ काम किए बिना रिटायर हो रहे हैं।'