पैन-इंडिया पीरियड एक्शन मूवी 'कब्जा' ने कथित तौर पर अपनी ओटीटी रिलीज डेट लॉक कर दी है। फिल्म में उपेंद्र और किच्चा सुदीप लीड रोल में हैं और मुरली शर्मा, श्रिया सरन ने भी अहम भूमिका निभाई है। ये कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित 5 भाषाओं में रिलीज हुई थी। 17 मार्च 2023 को रिलीज इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब ये ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।Kabzaa फिल्म का प्लॉट उपेंद्र के अरकेश्वर के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने बड़े भाई की हत्या के बाद अंडरवर्ल्ड में एंट्री करता है और कैसे वो माफिया की दुनिया का बादशाह बन जाता है। कब्जा अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कब्जा' इस हफ्ते OTT पर रिलीज होगी। ये 14 अप्रैल 2023 को डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स, अमेजन प्राइम वीडियो को करीब 140 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
'कब्जा' का बनेगा सीक्वल
'कब्जा' का सीक्वल भी पाइपलाइन में है। डायरेक्टर आर चंद्रू ने 'कब्जा 2' के बारे में खुलासा किया था कि ये बड़ा और ग्रैंड होगा। उन्होंने कहा था, 'मैं एक छोटा सा ब्रेक लूंगा और कब्जा 2 पर फोकस करूंगा। स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है। मैं वादा कर सकता हूं कि ये बड़ा और बेहतर होगा।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दो दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।