अमिताभ बच्चन ने कोमा में होने को याद किया
सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में अमिताभ बच्चन से इसके बारे में पूछा था। उन्होंने खुलासा किया था, 'मैं कोमा में था। सेट पर हुए हादसे में मेरी आंत (Intestine) फट गई थी। और फिर सर्जरी हुई जो लगभग इमरजेंसी में की गई थी। हम 5 दिन बाद मुंबई गए, टांके टूट गए और मुझे एक और सर्जरी करनी पड़ी। यह उस सर्जरी का अंत था, जहां मैं 12-14 घंटों तक एनेस्थीसिया से बाहर नहीं आ सका। तभी उन्हें लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है, क्योंकि शायद ही कोई पल्स थी, बीपी लगभग शून्य हो गया था।'
वहीं, जया ने अपने देवर द्वारा अमिताभ की हालत के बारे में जानकारी दिए जाने पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'जब मैं अस्पताल पहुंची तो मेरे देवर ने कहा, 'कहां थी आप, हम आपको ढूंढ रहे थे? हम आपकी तलाश कर रहे थे।' और मैंने कहा कि मैं बच्चों को देखने के लिए घर गई थी। फिर वह मुझे ले गया, उसने मुझे बहादुर बनने के लिए कहा। मुझे लगा, नहीं यह संभव नहीं है। मुझे पता है कि यह संभव नहीं है। मेरे हाथ में हनुमान चालीसा थी। डॉ. दस्तूर वहां से गुजरे और कहा, 'यह केवल आपकी प्रार्थना है जो (क्लीनिकली डेड हो चुके बिग बी) मदद करेगी।' लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं सकी। मैं यह नहीं देख सकी कि उन्होंने क्या किया, लेकिन मैं देख सकती थी कि वे उनके हार्ट को पंप कर रहे थे, वे उन्हें इंजेक्शन दे रहे थे। और जब उन्होंने हार मान ली, तो मैंने उसके पैर के अंगूठे को हिलते हुए देखा, और मैंने कहा, 'वो मूव कर रहे हैं, उन्होंने मूव किया' और फिर वह पुनर्जीवित हो गए।'
जया और अमिताभ की 50वीं एनिवर्सिरी
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साल 1973 में शादी की। उनके दो बच्चे हैं- बेटी श्वेता बच्चन और बेटा-अभिनेता अभिषेक बच्चन। जया और अमिताभ शनिवार को 50वीं मैरिज एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।