जिस तरह अभिषेक बच्चन से ऐश्वर्या राय की शादी ने हर किसी को हैरान कर दिया, उसी तरह एक्ट्रेस की जब अचानक ही प्रेग्नेंसी की खबर आई तो हर कोई दंग रह गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐश्वर्या को तभी मधुर भंडारकर ने अपनी फिल्म 'हीरोइन' में साइन किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के कारण फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी। इस बात पर खूब बवाल मचा था। मधुर भंडारकर ने भी लंबा-चौड़े पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया था। ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी पर तब तरह-तरह की बातें बनने लगीं। इंडस्ट्री में दबी जुबान में बहुत से लोग ऐश्वर्या राय पर उंगली उठाने लगे। यह देख ससुर अमिताभ बच्चन भड़क गए थे और उन्होंने अपनी बहू का बचाव किया था। 'थ्रोबैक थर्सडे' सीरीज में हम आपको वही घटना बताने जा रहे हैं।
Aishwarya Rai Bachchan और Madhur Bhandarkar के बीच विवाद कैसे पैदा हुआ और किस तरह Amitabh Bachchan ने अपनी बहू का बचाव कर सबकी बोलती बंद कर दी थी, आइए आपको सबकुछ बताते हैं।
2011 का मामला, फिल्म थी 'हीरोइऩ'
यह 2011 की बात है। तब मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या को 'हीरोइन' के लिए साइन किया था। उस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी मधुर ने ऐश्वर्या को बतौर 'हीरोइन' प्रेजेंट किया था। लेकिन तभी ऐश्वर्या ने 65 दिनों की शूटिंग के बाद अचानक ही फिल्म छोड़ दी और पता चला कि वह प्रेगनेंट हैं। इसी बात पर मधुर गुस्सा हो गए थे। उन्होंने तब एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें कहा था कि यह सारी स्थिति पैदा ही नहीं होती अगर ऐश्वर्या उन्हें अपनी हेल्थ और पूरी सिचुएशन के बारे में पहले ही बता देतीं।
मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या पर साधा था निशाना
मधुर के मुताबिक, उनसे सच छुपाया गया था। उन्हें न्यूज चैनल्स और अन्य लोगों से पता चला था कि ऐश्वर्या 4 महीने की प्रेगनेंट हैं। इस तरह अचानक फिल्म छोड़े जाने से मधुर भंडारकर डिप्रेशन में चले गए थे। उन्हें लगा जैसे कोई पहाड़ उन पर टूट पड़ा हो। मधुर भंडरकार ने आगे कहा था कि जब ऐश्वर्या ने फिल्म छोड़ी थी तो 65 दिनों की और शूटिंग बाकी थी। वह शूट पूरा करतीं तो तब तक 6-7 महीने की प्रेगनेंट हो जातीं। उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए फिल्म के कैरेक्टर की कहानी लोगों के सामने आएगी। इस वजह से फिल्म मुश्किल में फंस सकती थी। मधुर भंडारकर ने कहा था कि ऐश्वर्या की वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ।भड़के अमिताभ बच्चन ने दिया था करारा जवाब
जब मधुर भंडारकर ने इस तरह की बातें बोलीं, तो इंडस्ट्री में ऐश्वर्या के लिए और भी बातें बनने लगीं। तब ससुर अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए स्टैंड लिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। अमिताभ बच्चन ने 'डीएनए' से बातचीत में कहा था, 'हर कोई जानता था कि जब ऐश्वर्या ने फिल्म साइन की थी तब वह शादीशुदा थीं। तो आपके कहने का मतलब है कि एक्टर्स शादी नहीं कर सकते? बच्चे नहीं कर सकते? मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हो सकता कि अगर आप किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं तो आप शादी नहीं कर सकते या बच्चे नहीं कर सकते। ऐश्वर्या, मधुर भंडारकर और प्रोड्यूसर के बीच क्या हुआ है, यह वही लोग जानते हैं और उनके बीच ही है। बस मुझे इतना पता है कि ये जो अफवाहें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। सच जल्दी ही बाहर आएगा।'2011 में मां बनीं ऐश्वर्या, 2012 में 'हीरोइन' रिलीज
ऐश्वर्या राय ने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया था और वहीं मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' 21 सितंबर 2012 में रिलीज हुई। फिल्म चली नहीं, लेकिन इसमें करीना कपूर की एक्टिंग को पसंद किया गया था। ऐश्वर्या ने आराध्या के जन्म के बाद एक्टिंग से कुछ साल का ब्रेक ले लिया था और फिर कमबैक किया। कमबैक के बाद ऐश्वर्या ने 'जज्बा', 'ए दिल है मुश्किल', 'फन्ने खां' और 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' जैसी फिल्में कीं। अब जल्द ही वह फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' में नजर आएंगी।