तापसी पन्नू ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है। एक्ट्रेस ने एक लंबा सफर तय किया है और आज जिस भी मुकाम पर पहुंची हैं, वो पूरी तरह से केवल उनकी मेहनत का ही फल है। तापसी ने फिल्मों में लंबा रास्ता तय किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि तापसी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले क्या किया। तापसी ने महज 20 साल की उम्र में मिस इंडिया के लिए रैंप वॉक किया था। उस वक्त वो काफी क्यूट लग रही थीं। तब्बू और जीनत अमान जैसी हस्तियां उन्हें देखते रह गई थीं।
यहां ग्लैमर की दुनिया के साथ उनके शुरुआती कोशिश की एक झलक है। 20 साल की उम्र में Taapsee Pannu ने मिस इंडिया 2008 में हिस्सा लिया था और ब्यूटी पेजेंट इवेंट का उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। गुलाबी रंग के कपड़े पहने, क्लिप में तापसी रैंप वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में तापसी ने खुलासा किया कि वह अपनी मां निर्मलजीत पन्नू के सपने को पूरा करने के लिए कॉम्पटिशन में भाग ले रही हैं। आत्मविश्वास से भरी तापसी ने शेयर किया था, 'मैं राजधानी दिल्ली से हूं। यह प्रतियोगिता मेरे से ज्यादा मेरी मां का सपना रहा है। वह ऐसा नहीं कर सकीं, इसलिए मैं आज उनका सपना पूरा करने के लिए यहां हूं। भारत को अंतरराष्ट्रीय ताज, मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स जीते काफी समय हो गया है। मुझे लगता है, मैं इसे वापस पा सकती हूं।' तापसी पन्नू की आनेवाली फिल्में
तापसी ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'झुम्मंडी नादम' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की। उन्होंने 2013 में 'चश्मे बद्दूर' के साथ बॉलीवुड में एंट्री की। उनकी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी की 'डंकी' है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ फ्रेम शेयर कर रही हैं। यह फिल्म इस साल दिसंबर में स्क्रीन पर आने वाली है।