अब कल्‍क‍ि और कलि का क्‍या होगा? 'असुर 2' के अंत और 'असुर 3' की शुरुआत पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्‍पी

Updated on 22-06-2023 09:13 PM
साल 2020 में जब 'असुर' का पहला सीजन आया था, तो इसने ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया था। धर्म और विज्ञान की इस जंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। तब मेकर्स ने सोचा भी नहीं था कि वो इसका दूसरा सीजन लेकर आएंगे। अब जब जून 2023 में वेब सीरीज का दूसरा पार्ट यानी 'असुर 2' रिलीज हुआ, तो इसकी सफलता ने भी हैरान कर दिया। इसमें धर्म, विज्ञान और माइथॉलजी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तड़के ने हैरान कर दिया। दर्शक और फैन्स अब 'असुर 3' की डिमांड कर रहे हैं। उन्हें बेसब्री से इंतजार है कि मेकर्स कब इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर शुभ के बाद बृंदा का क्या हुआ? निखिल, नुसरत और नैना की जिंदगी में क्या ट्विस्ट आएगा?


अब Asur के मेकर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'असुर 3' को लेकर बात की है। राइटर और प्रोड्यूसर Gaurav Shukla ने बताया ने कि अब कलि और कल्कि का क्या होगा। Asur 2 का अंत ऐसा क्यों हुआ और तीसरे पार्ट की शुरुआत कब और कैसे होगी।

क्या था 'असुर 2' का अंत?

'असुर 2' के आखिर में दिखाया गया था कि धनंजय राजपूत और निखिल राय टीम के साथ मिलकर शुभ जोशी को पकड़ लेते हैं। शुभ जेल चला जाता है, लेकिन वहां निखिल राय उसे जान से मार देता है। वहीं दूसरी ओर धनंजय राजपूत, शुभ की करीबी बृंदा से मिलने उसके घर जाता है। लेकिन बृंदा गायब मिलती है। धनंजय हैरान रह जाता है, पर उस वक्त तगड़ा झटका लगता है, जब उसे बृंदा द्वारा बनाई वैसी ही पेटिंग दिखती हैं, जैसी शुभ बनाता था...यानी असुर, दैत्य और राक्षस की पेटिंग। तो क्या अब बृंदा ही कलि है? जैसा कि शुभ ने मरने से पहले कहा था कि कलि ही अनंत है।

'असुर 2' का अंत क्यों रखा अनसुलझा?

गौरव शुक्ला से जब पूछा गया है कि क्या 'असुर 2' के अंत को यूं खुला छोड़ने का फैसला जानबूझकर किया गया था? गौरव शुक्ला बोले, 'ऐसा जानबूझकर किया गया था। यह क्रिएटिव चॉइस थी। कलि और कल्कि की कहानी पौराणिक कथाओं में है, और हम इसे वैसे ही रखना चाहते थे, जैसा कि कथाओं में है। कलि की को अनसुलझा रखकर, हमने उसके शाश्वत अस्तित्व को पकड़ने का मकसद रखा, जोकि इस युग की सीमाओं से परे है। हमने निखिल, डीजे और नुसरत जैसे कैरेक्टर्स का एक इमोशनल कन्क्लूजन दिया, लेकिन हम कलि की यात्रा और उसके आसपास के रहस्य को बनाए रखना चाहते थे। ऐसा फैसला इसलिए किया गया था ताकि दर्शकों के बीच चर्चा हो, और वो कल्पना करें कि आखिर आगे क्या हुआ होगा या क्या हो सकता है।'

इस शर्त पर बनाएंगे 'असुर 3'

चूंकि 'असुर 2' की कहानी को आखिर में ओपन रखा गया है, तो क्या Asur 3 बनाने का प्लान है? इस बारे में गौरव शुक्ला बोले, 'मेरे लिए, किसी शो का नया सीजन बनाने का फैसला सिर्फ उसकी पॉपुलैरिटी से पैदा हुए दबाव की वजह से नहीं है। मैं इस वजह से तीसरा पार्ट नहीं बनाऊंगा। लेकिन हां, अगर मेरे पास कोई ऐसा आइडिया है, जिसे देखकर मुझ सच में खुशी हो, मैं एक्साइटेड हो जाऊं, तो उसे बनाने में मुझे बहुत खुशी होगी। मैं क्रिएटिविटी बनाए रखने में विश्वास करता हूं। मैं चाहता हूं कि मैं ऐसा कंटेंट दूं, जिससे एक क्रिएटर के तौर पर मैं भी रिलेट कर पाऊं और दर्शक भी।'

'असुर 3' कब आएगी? यह बोले गौरव शुक्ला

गौरव शुक्ला ने आगे कहा, 'फिलहाल, मेरे पास 'असुर' के तीसरे सीजन के लिए कोई कोई ठोस योजना या बढ़िया आइडिया नहीं है। मैं तब तक इंतजार करूंगा, जब तक ऐसा कोई आइडिया नहीं मिल जाता, जो सच में मुझे उत्साहित करे, और शो के साथ-साथ मेरे दृष्टिकोण से मेल खाए। मैं इंतजार करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में जब भी तीसरा सीजन बने, तो वह पिछले दो सीजनों की तरह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे। इसलिए, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि फिलहाल 'असुर 3' के लिए कुछ भी नहीं है।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.