करप्‍शन और मनी लॉन्ड्रिंग के दोषियों की काली कमाई का क्या होता है? कैसे होती है वसूली, सब समझिए

Updated on 12-01-2023 05:19 PM
अक्सर खबरें आती हैं कि फलां केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोपी की नकदी, प्रॉपर्टी अटैच कर दी। भ्रष्‍टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के ज्यादातर मामलों में यही होता है। दिल्‍ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार को पूर्व एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप तय किए। ताहिर पर 2020 दिल्‍ली दंगों की फंडिंग का आरोप है। ताहिर ने पिछले साल यह दलील दी थी कि उनके पास से कोई प्रॉपर्टी या रकम सीज नहीं हुई, ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप नहीं बनता। ईडी ने कहा कि ताहिर ने जो बैंक खाते इस्तेमाल किए, वे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्‍ट (PMLA) की धारा 8(5) के तहत प्रॉपर्टी के दायरे में आएंगे। ऐसी प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया जाता है। आखिर यह अटैचमेंट किस आधार पर होता है? क्‍या अदालत का आदेश जरूरी नहीं? दोषी करार दिए जाने के बाद जब्त नकदी या प्रॉपर्टी का क्या होता है? आज ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानते हैं।

भ्रष्‍टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कौन से कानून?

भ्रष्‍टाचार को रोकने के लिए वक्‍त-वक्‍त पर कानून बने और उनमें बदलाव हुए। इसके बावजूद, भ्रष्‍टाचार पर वैसी नकेल नहीं कसी जा सकी। सरकारी पदों पर बैठे लोगों को भ्रष्‍टाचार की सजा देने के लिए कई कानून हैं। इसी तरह मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ भी कानून बने हैं। जांच एजेंसियों को जिन कानूनों के आधार पर ऐक्‍शन लेने की ताकत मिलती हैं, वे इस प्रकार हैं:

  • इंडियन पीनल कोड, 1860 और कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर, 1973
  • द कंजरवेशन ऑफ फॉरेन एक्‍सचेंज एंड प्रिवेंशन ऑफ स्‍मगलिंग ऐक्टिविटीज ऐक्‍ट, 1974
  • प्रिवेंशन ऑफ करप्‍शन ऐक्‍ट, 1988
  • बेनामी ट्रांजेक्शन (प्रोहिबिशन) ऐक्‍ट, 1988
  • प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्‍ट, 2004
  • नारकोटिक ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टांसेस ऐक्‍ट, 1985

कैसे सीज होती है नकदी, अटैच की जाती है प्रॉपर्टी?

  • मनी लॉन्डिंग के केसेज प्रवर्तन निदेशालय (ED) हैंडल करता है। PMLA की धारा 5(1) के तहत उसे कैश सीज करने, प्रॉपर्टी को प्रोविजनली अटैच करने की शक्ति मिली है। सरकार PMLA की धारा 9 के तहत आरोपी की प्रॉपर्टी जब्‍त भी कर सकती है। छापेमारी में जो भी कैश, प्रॉपर्टी मिलती है, आरोपी से उसका सोर्स पूछा जाता है। ईडी जवाब से संतुष्‍ट न हो तो PMLA के तहत कैश और संपत्ति सीज कर देता है।
  • जब्‍त नकदी को गिनने के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी बुलाए जाते हैं। रकम ज्‍यादा हो तो नोट गिनने की मशीन भी इस्‍तेमाल होती है। एक बार नोटों की गिनती पूरी हो जाए तो ईडी अधिकारी सीजर मेमो तैयार करते हैं। इसमें कुल जब्‍त कैश, नोटों के प्रकार और संख्‍या लिखी होती है। नकदी को SBI शाखा में ईडी के पर्सनल डिपॉजिट अकाउंट में जमा किया जाता है। सीज रकम का इस्‍तेमाल न तो ईडी कर सकता है, न बैंक और न ही सरकार।
  • छापेमारी में मिले कैश और प्रॉपर्टी को सीज करने का प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया जाता है। प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर का मतलब यह नहीं कि प्रॉपर्टी फौरन सील कर दी जाती है। यह ऑर्डर 180 दिनों तक वैध होता है जिसके दरम्‍यान PMLA के तहत सक्षम अथॉरिटी से कन्‍फर्मेशन लेना होता है। अटैचमेंट अप्रूव होने के बाद आरोपी को चुनौती देने के लिए 45 दिन का वक्‍त मिलता है।

अटैच किए गए कैश, प्रॉपर्टी का क्‍या होता है?

PMLA में प्रावधान है कि अगर आरोपी के पास संपत्ति नहीं है तो उसी मूल्‍य की प्रॉपर्टी अटैच की जा सकती है। भ्रष्‍टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपियों के पास से बरामद नकदी, संपत्ति जब्‍त होने के बाद मामला अदालत पहुंचता है। जब तक ट्रायल चलता है, सीज रकम बैंक खाते में पड़ी रहती है। अगर आरोपी दोषी करार दिया गया तो वह पैसा सरकार का हो जाता है। अगर दोषमुक्ति मिली तो कैश और प्रॉपर्टी वापस कर दी जाती है।


प्रॉपर्टी या केस जब्‍त करने का मकसद आरोपी को उनके इस्‍तेमाल से रोकना होता है। आमतौर पर जो प्रॉपर्टी इस्‍तेमाल हो रही होती है, उसे केस खत्‍म होने तक सील नहीं किया जाता। अक्‍सर आरोपी अपीलीय टिब्‍यूनलों या ऊपरी अदालतों से प्रॉपर्टी रिलीज करवा लेता है या फिर स्‍टे ले आता है। 2018 में ईडी ने पूर्व वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरब के दिल्‍ली के जोरबाग स्थित बंगले का 50% हिस्‍सा अटैच कर दिया था। इसके बावजूद, उनका परिवार वहां रहता रहा। ईडी ने 2020 में चिदंबरम के बेटे कार्ति को इविक्‍शन नोटिस जारी किया था लेकिन वे कानूनी प्रोटेक्‍शन ले आए।

अटैच प्रॉपर्टी की मेंटेनेंस का जिम्‍मा किसी का नहीं

चलते हुए कारोबार को भी रोका नहीं जाता। उसे PMLA के तहत अटैच कर लिया जाता है और कमाई ईडी के पास जमा होती रहती है। इसमें भी आरोपी कोर्ट से दखल दिलवा सकता है। अटैच की गई संपत्तियां सालों तक बंद पड़ी रह सकती हैं। उनकी मेंटेनेंस का कोई प्रावधान नहीं है। अदालत मनी लॉन्डिंग की पुष्टि के बाद प्रॉपर्टी को जब्‍त करने का आदेश देती है। अटैच की गई गाड़‍ियां सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के वेयरहाउसों में भेज दी जाती हैं।


मनी लॉन्डिंग के मामलों में चार्जशीट दायर करने के साथ ही ईडी सीज संपत्तियों की नीलामी की अपील भी करता है। अदालत दोषी से रिकवरी के लिए नीलामी का आदेश दे सकती है। नीलाम से जमा रकम सरकारी खजाने में जमा कर दी जाती है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 January 2025
दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी ने पहली रैली सोमवार को सीलमपुर विधानसभा इलाके में की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी के बारे…
 14 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 50 दिन से अनशन पर हैं। उनकी तबीयत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके शरीर का मांस खत्म हो रहा है…
 14 January 2025
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा…
 14 January 2025
महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 45 साल के साइकोलॉजिस्ट को गिरफ्तार किया। उस पर अपने 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर उनका हैरेसमेंट करने का आरोप है।पुलिस के…
 14 January 2025
भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किए…
 14 January 2025
जोधपुर में नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आसाराम की ओर से सजा स्थगन व जमानत के लिए…
 14 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 18 मामले हो गए हैं। सोमवार को पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव आया है। इससे पहले 3 और 5…
 14 January 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी उजागर होगी। उन्होंने कहा- मैं जब राहुल गांधी के…
 14 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय मंडपम में आयोजित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने यहां 25 मिनट की स्पीच दी।…
Advt.