'साराभाई वर्सेस साराभाई' एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उनकी फरवरी में जय गांधी से सगाई हुई थी। जो कि पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। वह दोनों ही हिमाचल प्रदेश कार में गए थे और उसी दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ था। एक्ट्रेस की तो मौत हो गई लेकिन उनके मंगेतर को हल्की चोट आई हैं। हालांकि अभी-भी जय इस सदम से बाहर नहीं आ पाए हैं। वह कांप रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में 22 मई के दिन क्या-क्या हुआ था। सब बयां किया है।
'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में जय गांधी ने बताया, 'लोगों की ये धारणा बन गई है कि आप रोड ट्रिप पर तेज ड्राइव करते हैं। लेकिन घटना के वक्त ऐसा कुछ नहीं था। हमारी कार खड़ी थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी। मैं अभी इस हालत में नहीं कि ज्यादा बात कर सकूं। लेकिन बस ये साफ करना चाहता हूं कि लोग ये बातें न करें और फैलाएं कि हमने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी और हमारे कार की स्पीड तेज थी।'
वैभवी के भाई का स्टेटमेंट
वहीं, वैभवी उपाध्याय के भाई अंकित गुप्ता ने भी बात की। उन्होंने बताया, 'वैभवी और जय रोड ट्रिप पर गए थे। उन्होंने मुंबई से कुल्ली की ट्रिप प्लान की थी। 15 मई को दोनों यहां से रवाना हुए और 22 मई को बंजर में एक्सीडेंट हो गया। सड़क पतली थी। भारी-भरकम वाहन ऊपर-नीचे से गुजर रहे थे। उन्होंने जैसे ही एक बहुत बड़ा डंपर ट्रक आते देखा। अपनी कार रोक दी। उसके जाने का इंतजार कर रहे थे। ट्रक ने जैसे टर्न लिया, उससे कार को टक्कर लग गई और वो जाकर खाई में गिर गई। वैभवी कार बाहर गिर गई थी। वहां के लोकल लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।'
वैभवी ने पहनी थी सीट बेल्ट
भाई अंकित गुप्ता ने बताया, 'उसने सीट बेल्ट पहन रखी थी। वह बिना सीट बेल्ट के कार में नहीं बेठती थी। रोड ट्रिप तो और ज्यादा ध्यान देती थी। डॉक्टर्स ने इस बात को कंफर्म किया है कि सीट बेल्ट का निशान कैसे उसके गले पर पड़ा था। ये बहुत दुखद है। हम उसके शादी की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन वो चली गई।'