नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे और शीतलहर के चलते लोगों का बुरा हाल है। राजधानी दिल्ली तो शिमला मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है। कई इलाकों में तो न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में आप कल्पना करें कि राजधानी दिल्ली अगर पूरी बर्फ से ढंक जाए तो कैसा दृश्य होगा। नोएडा के रहने वाले एक रिसर्चर ने आर्टिफिशयल इंटिलिजेंस की मदद से कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं। इसमें इस तकनीक की मदद से बर्फ से ढंकी राजधानी दिल्ली की कल्पना की गई है जो दिखने में काफी खूबसूरत है।
अंशुमान ने बताया कि कितने काम का है AIनोएडा के रहने वाले रिसर्चर अंशुमान चौधरी पेशे से फुल टाइम पॉलिसी रिसर्चर हैं। अपने खाली समय में वह पेंटिंग, फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग के अपने शौक को पूरा करते हैं। इसी कड़ी में अंशुमान ने बर्फ से ढंकी दिल्ली की तस्वीरें जारी की है। अंशुमान ने कहा कि AI के आने से हमारा समय काफी बच गया है। दिनभर और घंटो समय लगाने की जगह आप मिनटों में कोई भी काम कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज के युवा आर्टिस्ट के लिए यह AI एक शक्तिशाली टूल की तरह काम करता है। इसकी मदद से बहुत कम पैसों में भी काम किया जा सकता है। अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए रिसर्चर अंशुमान ने लिखा कि नई और पुरानी दिल्ली बर्फ से ढंकी हुई कैसी दिखेगी? मैंने हमेशा इसकी कल्पना की और अब AI ने इसमें मेरी काफी मदद की है।