फ्रेंच रिवेरा में 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का बिगुल बज गया है। मंगलवार 16 मई से इसकी शुरुआत हो गई है जिसमें देश-विदेश के तमाम सितारे पहुंचे हैं। बॉलीवुड की भी कुछ हस्तियों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है। अनुष्का शर्मा, मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, ईशा गुप्ता, प्रियंका चोपड़ा के अलावा उर्वशी रौतेला भी पहुंचीं। कान 2023 के रेड कार्पेट पर पहले ही दिन 'पागलपंती' एक्ट्रेस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। वह ऊपर से नीचे तक तो खूबसूरत लग रही थीं लेकिन उन्होंने अपने गले के साथ जो किया, उससे सच में मन घिना गया। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है। आइए बताते हैं।
Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने अपना अलग अंदाज दिखाया। जहां सारा अली खान लहंगा पहनकर पहुंची। वहीं, उर्वशी ने गुलाबी रंग का गाउन कैरी किया हुआ था। साथ ही बालों को भी बांधकर उसका हाई बन बनाया था। इसकी उन्होंने ढेर सारी फोटोज भी पोस्ट कीं। कुछ ने तारीफ की और कुछ ने ऋषभ पंत का नाम लेकर इनको चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा घिना देने वाला था वो इनके गले का हार। उर्वशी के गले में पहनी घिना देने वाली चीज
उर्वशी रौतेला ने अपने गले में कोई हीरे-मोती का जड़ाऊ हार नहीं पहना था। बल्कि उन्होंने मगरमच्छ और गिरगिट से बना हुआ नेकलेस अपने बदन पर सजाया हुआ था। इतना ही नहीं, उनके कान में भी इसी के मैचिंग के रेप्टाइल्स सजे हुए थे। जो कि उन्हें एकदम अलग लुक तो दे रहे थे। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स को उल्टी का एहसास करा रहे थे। लोगों ने कमेंट सेक्शन में भी उनके नेकलेस को डरावना बताया।
उर्वशी के गल में मगरमच्छ देख डरे लोग
उर्वशी रौतेला ने अपने फोटोशूट का वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें एक यूजर ने लिखा- गले में छिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोड़कर ऐसे भागोगे...। एक ने पूछा- अब बहुत खूबसूरत हैं लेकिन आपने गले में छिपकली क्यों टांग रखी है। एक ने कहा- इन्ही सब हरकतों से ऋषभ बाबू डर जाता है इसलिए तुमसे दूर भगा रहा है। बता दें कि एक बार को ये देखने में छिपकली लग रही है लेकिन है मगरमच्छ।