रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच एक महीने के ट्रायल पर लगाया गया है। इसके बाद इससे इंटरसिटी में लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही इसके लिए पर्यटन को देखते हुए दो नए स्टाप भी दिए जाने का सुझाव मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग ने रेलवे को दिया है। इसमें एक औबेदुल्लगांज और दूसरा सलकनपुर के पास है। हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे पहले 16 अगस्त से मध्यप्रदेश का पहला विस्टाडोम कोच की सुविधा भोपाल से जबलपुर के बीच हो चुकी है।
विस्टाडोम कोच अभी गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन से और जबलपुर से गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगा है। पर्यटन विभाग इसे अन्य दूसरी ट्रेन में भी इसे प्रारंभ करने के प्रयास कर रहा है। इसके लिए ऐसी लोकेशन पर विचार चल रहा है, जहां पर प्राकृतिक नजारें देखे जा सकें। विस्टाडोम कोच का किराया रानी कमलापति स्टेशन से होशंगाबाद तक का किराया 690 रुपए है। इटारसी के लिए 705 रुपए, पिपरिया तक 870 रुपए, गाडरवारा तक 1020 रुपए , नसिंहपुर तक 1150 रुपए, श्रीधाम तक 1230 रुपए, मदनमहल तक 1365 रुपए और जबलपुर स्टेशन तक 1390 रुपए निर्धारित किया गया है।
इसलिए इंटरसिटी में लगाया जाएगा
अभी ट्रायल के तौर पर इसे जनशताब्दी में लगाया गया है। इंटरसिटी सुबह 5.30 बजे से चलती है। इससे दिन में पूरा सफर होने से लोगों के पास पूरी यात्रा के दौरान प्राकृतिक नजारें देखने का मौका मिलेगा। जनशताब्दी में होशंगाबाद तक तो रोशनी रहने से प्राकृतिक नजारे दिखाई देते हैं, लेकिन उसके बाद अंधेरा होने के कारण बाद में कुछ भी नजर नहीं आता है।
चेन्नई में बने इस कोच में पैसेंजर्स को फ्री वाई-फाई फैसिलिटी है। कोच 44 सीटर है। रेलवे काउंटर या IRCTC की वेबसाइट पर रिजर्वेशन करा सकते हैं। ऑप्शन में विस्टाडोम चुनना होगा।