टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से 20 साल के लंबे लीप के बाद कई एक्टर्स बाहर निकलेंगे, इनमें विहान वर्मा भी हैं। एक्टर ने सितंबर 2021 में मोहित चव्हाण की भूमिका निभाने के लिए आदिश वैद्य की जगह ली थी। अपने फैसले के बारे में बात करते हुए अब उन्होंने कहा है, 'मैं टाइम लीप के बाद अपना रोल जारी रखने के बारे में नहीं सोच सकता था क्योंकि मेरा किरदार 50 साल का हो गया होता। मैं पहले से ही 23 की उम्र में 30 का किरदार निभा रहा हूं।'उन्होंने आगे कहा, 'पिछली बार भी काफी अजीब लग रहा था, लेकिन आखिरकार मैंने इसमें एडजस्ट कर लिया। 50 साल बहुत अधिक होगा और मैं इसके साथ शो नहीं कर सकता। साथ ही टाइम लीप के बाद फोकस नए कलाकारों पर होगा। मेकर्स मेरी स्थिति को काफी समझ रहे थे, और मुझे खुशी है कि मेरा बाहर निकलना अच्छे नोट पर रहा।'
'गुम है किसी के प्यार में' छोड़ रहे विहान वर्मा
विहान कुछ दिनों में अपना शूट पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं एक फेमस शो से बाहर निकलने और अपने को-एक्टर्स के साथ अलग होने से दुखी हूं। हालांकि, मैं नए मौकों को लेकर भी एक्साइटेड हूं जो मेरा इंतजार कर रहे हैं। मैं ब्रेक लेने में विश्वास नहीं रखता हूं और जैसे ही मुझे कुछ अच्छा ऑफर मिलेगा मैं काम पर वापस आ जाऊंगा।'
'रामायण' के हनुमान Dara Singh की अनसुनी प्रेम कहानी, मुमताज से जुदा होकर बोले थे- बॉलीवुड ने मेरा प्यार छीन लिया
स्नेहा भावसार के साथ जुड़ा नाम
हाल ही में उनका नाम उनकी को-एक्टर स्नेहा भावसार के साथ जोड़ा गया था, जो शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाती हैं। 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में दोनों ने अफवाह का खंडन किया था। उन्होंने कहा, 'यह थोड़ा अजीब था, खासकर उनके लिए, क्योंकि वह एक रूढ़िवादी परिवार से आती हैं। मैं समझता हूं कि ये सारी बातें हमारे पेशे में आम हैं, लेकिन जब चीजें सीमा से बाहर हो जाएं तो स्थिति को समझकर सब क्लियर कर देना बेहतर होता है। हम दोस्त बने रहेंगे।'