पिछले दिनों फिल्मी सितारों का जमावड़ा मुंबई में आयोजित एक इवेंट में खूब दिखा। मौका थानीता मुकेश अंबानी कल्चरल केंद्र के ओपनिंग लॉन्च का, जहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सितारों का मेला लगा था। इस मौके पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे तमाम बॉलीवुड सितारे नजर आए। इसी मौके का एक वीडियो इस वक्त खूब चर्चा में हैं, जिसे देखकर कुछ फैन्स हैरान हो रहे हैं तो कुछ बेहद खुश भी हैं। खुश होनेवाले ये वो फैन्स हैं जो सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को साथ देखना चाहते थे। दरअसल इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान एकसाथ पोज़ दे रहे हैं और बीच में आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि 20 साल बाद साथ दिख रहे दोनों के इस वीडियो का पूरा सच क्या है।
सलमान और एश्वर्या के इस वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म 'मैंने प्यार किया' का गाना चल रहा है और तीनों कैमरे के सामने इधर-उधर फेस घुमाकर पोज देते दिख रहे हैं। सामने कैमरामैन उनसे पोज देने के लिए भी कहते नजर आ रहे हैं। काफी लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा है ये तो एकदम रियल लग रहा है। 'भाई की बीवी और आराध्या का फोरहेड इस जन्म में नहीं दिखने वाला'
इससे पहले ये बता दें कि सलमान खान, आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन के इस वीडियो पर फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लोगों ने लिखा है कि दोनों एकसाथ अच्छे लग रहे हैं। कुछ ने मजे भी लिए हैं और कहा है- भाई की बीवी और आराध्या का फोरहेड इस जन्म में नहीं दिखने वाला है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। यह वीडियो किसी की शरारत है, जिसने दोनों के अलग-अलग वीडियो को एडिट करके मर्ज कर दिया है और ये एकदम रियल लग रहा है।शाहरुख की फैमिली के साथ सलमान ने दिए थे पोज
कई लोग इस वीडियो को देखकर एडिट करने वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां बता दें कि सलमान खान ने NMACC इवेंट में शाहरुख खान की फैमिली गौरी, सुहाना और आर्यन खान के साथ पोज दिया था और ये वीडियो काफी वायरल भी रहा। वहीं ऐश्वर्या ने केवल अपनी बेटी आराध्या के साथ पोज दिया था। इन्हीं वीडियो को यहां एडिट कर दिया गया है, जिसका जमकर चर्चा हो रही है।साल 2002 में सलमान और ऐश्वर्या का हुआ था ब्रेकअप
बता दें कि एक वक्त था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की खूबसूरत रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। करीब 2 साल तक डेट करने के बाद साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।