बैक्सीनेशन महाअभियान का विद्यार्थी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया शुभारंभ लगभग दो हजार लोगों ने लगबाया टीका।
मुंगावली:- अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द बैक्सीन लगबाई जा सके इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार से प्रदेश भर में बैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया गया। इस महाअभियान का शुभारंभ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की कर्मभूमि व अपने विधानसभा मुख्यालय मुंगावली पर इस अभियान की शुरुआत गणेश शंकर विद्यार्थी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उसके बाद न केवल यहां मौजूद लोगों को अधिक से अधिक बैक्सीनेशन कराने की शपथ दिलाई गई बल्कि बैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए आ रहे लोगों का तिलक व माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
दो हजार से अधिक लोगों ने लगबाई बैक्सीन:-
इस महाअभियान की शुरुआत जिस उद्देश्य से कि गई वह पहले दिन ही सार्थक होता प्रतीत हुआ। क्योकि राज्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ करते ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बैक्सीन लगबाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जहां नगर के दोनों ही केंद्र वार्ड क्रमांक 01 में कन्या शाला में 182 व वार्ड क्रमांक 08 के सामुदायिक भवन में 180 लोगों ने टीकाकरण कराया वहीं कई गांवों जैसे साँवलहेडा गाव में भी लोगों ने बढ़चढ़ कर बैक्सीन लगबाई लेकिन कई गांवों में आज भी टीकाकरण कराने के लिए अधिकारियों को काफी मेहनत करना पड़ी और मल्हारगढ़ जैसे बड़े गांव में सबसे कम मात्र 10 लोगों ने ही बैक्सीन लगबाई।
टीकाकरण रथ को किया रवाना:-
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में बैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसडीएम राहुल गुप्ता कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। और इसके लिए इनके द्वारा टीकाकरण रथ भी तैयार कराए गये जो नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को जाग्रत करेंगे । इन रथों को भी राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस रथ के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर में पैदल चलकर लोगों से अधिक से अधिक बैक्सीनेशन कराने की अपील की।
कम पड़ी बैक्सीन इंतजार करते रहे लोग:-
इस महाअभियान के पहले दिन किस तरह लोगों ने बढ़चढ़ बैक्सीनेशन कराया इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि नगर के दोनों केंद्रों पर दिए गए लक्ष्य से लगभग दो गुना टीकाकरण किया गया। जिसके चलते इन केंद्रों पर बैक्सीन कम पड़ गई और लोगों ने लगभग 45 मिनिट तक इंतजार किया उसके बाद दोबारा टीकाकरण का कार्य चालू हो सका।
नप ने टीकाकरण करबाने वालों को किया पुरुस्कृत:-
इस महाअभियान में नगर परिषद के द्वारा भी एक पुरुस्कार की घोषणा की गई और प्रत्येक दिन नगर के दोनों केंद्रों पर टीकाकरण कराने वाले लोगों में से दस दस लोगों को लकी ड्रा के द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा। पहले दिन वार्ड 08 के बैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम पुरस्कार शक्कर बाई सुरेश कुशवाह द्वितीय पुरुस्कार महादेवी राजपूत व तृतीय शशि राय को दिया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 01 के सेंटर कन्या शाला में प्रथम सलमा खान, द्वितीय योगेश तृतीय प्रियंका विश्वकर्मा को मिला।