प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंगलवार को भाजपा कार्यालय भोपाल में बौद्ध धर्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो और भंते राहुलपुत्र ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर बौद्ध धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए बधाई दी और आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान सागर थेरो ने सीएम को आगामी 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मेले में पधारने का औपचारिक निमंत्रण दिया। डॉ. मोहन यादव ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि बौद्ध धम्म का संदेश आज के समाज में अत्यधिक प्रासंगिक है और राज्य सरकार बौद्ध स्थलों के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो ने बताया कि हाल ही में उन्होंने संविधान दिवस पर लंदन स्थित अंबेडकर हाउस में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बोधगया के महा बोधि महाविहार में बुद्ध वंदना की और भिक्षु संघ का आशीर्वाद लिया।