वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'बवाल' थिएटर्स में नहीं, ओटीटी पर होगी रिलीज, वजह भी आई सामने
Updated on
13-06-2023 10:35 PM
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल' सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। 'वर्ल्ड वॉर 2' की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का निर्देशन 'दंगल' के लिए जाने जाने वाले नितेश तिवारी ने किया है। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि फिल्म थोड़ा हटकर है और पूरी तरह से कमर्शियल मसाला एंटरटेनर की कैटेगरी में नहीं आती है। निमार्ताओं ने फिल्म को रिलीज करने के लिए ओटीटी को चुना।फिल्म अब अक्टूबर में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, साजिद नाडियाडवाला (निर्माता) ने अपने एक्टर्स, Varun Dhawan और Janhvi Kapoor के साथ बातचीत की और सभी के सहमित के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया। पूरी टीम का मानना है कि 'बवाल' ओटीटी पर दर्शकों की मन को जीत लेगी।क्यों मेकर्स ने लिया बवाल को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला
सूत्र ने आगे कहा, फिल्म मोशन में एक कविता है और डिजिटल मीडियम से वाइडर ऑडियंस बेस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि थिएटर रिलीज के साथ संभव नहीं हो सकता। विचार 'बवाल' के साथ वैश्विक स्तर पर जाने का है और अमेजन उस पहुंच के लिए एकदम सही भागीदार है।'बवाल' वाले डायरेक्टर ला रहे हैं 'रामायण'
वरुण धवन की वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म भेड़िया थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वहीं जान्हवी की पिछली फिल्म गुड लक जैरी थी जो कि ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। बात करें नितेश तिवारी की तो वह आजकल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए चर्चा में हैं। वह रामायण पर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें राम रणबीर तो आलिया सीता बन सकती हैं।