'साराभाई vs साराभाई' एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का 22 मई को कार एक्सीडेंट के चलते निधन हो गया। वह हिमाचल प्रदेश मंगेतर के साथ घूमने गई थी। तभी उनकी गाड़ी खाई में गिर गई और एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उनके मंगेतर जय गांधी ठीक हैं। उन्होंने बाद में घटना के बारे में विस्तार से सबकुछ बताया भी था। अब जय गांधी ने वैभवी उपाध्याय को याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा। साथ ही पहली बार वैभवी उपाध्याय के साथ वाली तस्वीर को भी शेयर किया।
शनिवार को Vaibhavi Upadhyay के मंगेतर जय गांधी ने तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं। जय ने पोस्ट में लिखा, ' हर रोज हर मिनट मैं तुम्हें याद करता हूं। तुम ऐसे नहीं जा सकती। मैं तुम्हे हमेशा हमेशा के लिए अपने दिल में सेफ रखूंगा। तुम बहुत जल्दी चली गई। RIP मेरी गुंडी। आई लव यू।' हालांकि कुछ देर बाद जय ने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया। दिसंबर में करने वाले थे शादी
'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में जय गांधी ने बताया था, 'लोगों को लगने लगा है कि उस जगह लोग सिर्फ तेज ही ड्राइव करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। हम बहुत ही सेफ्टी से ड्राइव कर रहे थे। मगर हम तो ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल में इस हालत में नहीं कि सब बता पाऊं। लेकिन ये सरासर झूठ है कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।' मालूम हो वैभवी और जय की सगाई हो चुकी थी और दोनों दिसंबर में शादी भी करने वाले थे। वैभवी के भाई ने भी बताया था सब
वहीं वैभवी के भाई अंकित ने बताया था कि एक्ट्रेस और जय कुल्लू की ट्रेल पर गए थे। दोनों 15 मई को रवाना हुए थे। जिस रोड पर वह थे वह बहुत पतली सड़क थी। वह दोनों ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जैसे ही ट्रक ने टर्न लिया तो उससे कार को टक्कर लग गई और गाड़ी घाई में गिर गई।