टीवी एक्ट्रेस और फैशन इन्फ्लुएंशर उर्फी जावेद की चर्चा किसी दिन न हो, ऐसा हो नहीं सकता। अपने अतरंगी कपड़ों से वह हर दिन दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। उर्फी खुद कहती हैं कि वह यह सब इसलिए करती हैं कि उन्हें अटेंशन पसंद है। खैर, आज उर्फी को लेकर एक दूसरी खबर है। 'बिग बॉस ओटीटी' से सुर्खियों में आईं उर्फी अब बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। जी हां, चर्चा है कि उन्हें एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में लीड रोल ऑफर हुआ है। इस फिल्म में 'बिग बॉस 16' फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी हैं। निमृत को यह फिल्म शो के दौरान ही ऑफर हो गई थी, जब एकता एक टास्क लेकर बिग बॉस के घर में पहुंची थीं।
यह फिल्म साल 2010 में दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी 'Love Sex aur Dhokha' का सीक्वल है। पहले पार्ट में राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और अंशुमान झा जैसे सितारों ने इस फिल्म ने सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म न सिर्फ हिट रही थी, बल्कि इसके फिल्ममेकिंग की भी खूब तारीफ हुई है। तब फिल्म की थीम MMS स्कैंडल्स थी, जबकि इस बार इसका थीम 'इंटरनेट के दौर में प्यार' है।
LSD 2 में भी होगी अलग-अलग कहानियां
बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने Uorfi Javed से संपर्क किया है। पिछली फिल्म में जिस तरह से तीन अलग-अलग कहानियों से शुरुआत हुई थी, उसी तरह इस बार भी फिल्म में अलग-अलग कहानियां होंगी, जिनमें से एक में उर्फी जावेद नजर आ सकती हैं। हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'उर्फी जावेद को 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए अप्रोच किया गया है। सब ठीक रहा तो वह इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।'
उर्फी जावेद के करियर को मिलेगी बड़ी उड़ान
उर्फी जावेद पिछले दिनों उस वक्त खूब चर्चा में हाई थीं, जब वह डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के कपड़ों में नजर आई थीं। 'बिग बॉस' और 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ चुकीं उर्फी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। अक्सर उन्हें उनके अनूठे कपड़ों के कारण ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। बहरहाल, बीते दिनों 'लव सेक्स और धोखा 2' का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज किया गया था। ऐसे में अब अगर फिल्म में उर्फी की एंट्री होती है तो न सिर्फ LSD2 चर्चा में रहेगी, बल्कि दिबाकर बनर्जी और Ekta Kapoor जैसे दिग्गजों के साथ काम का मौका उर्फी के करियर को भी नई ऊंचाइयां दे सकता है। 'लव सेक्स और धोखा 2' फिल्म अगले साल 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।