बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को अपनी शादी की पहली वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। सुबह से ही रणबीर की मां नीतू कपूर और आलिया की मां सोनी राजदान सहित कई सितारे भी दोनों को बधाई दे रहे हैं। उनकी फोटोज शेयर कर रहे हैं। लेकिन अब असल तोहफा तो आलिया ने दिया है, वो भी अपने फैंस को। उन्होंने हल्दी सेरेमनी से लेकर प्रपोज वाले स्पेशल मोमेंट्स को शेयर किया है।Alia Bhatt ने फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सिरी पर पति रणबीर कपूर संग कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो हल्दी सेरेमनी वाले दिन की है, क्योंकि दोनों हल्दी में लिपटे और एक-दूसरे को बांहों में जकड़े दिखाई दे रहे हैं।
रणबीर ने किया प्रपोज तो आलिया का ऐसा था रिएक्शन
आलिया ने वो फोटो भी शेयर की है, जब Ranbir Kapoor ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। जिस समय रणबीर घुटने के बल बैठकर आलिया से अपने दिल की बात कह रहे थे, उस समय आलिया खुशी के मारे सातवें आसमान पर थीं। उनका चेहरा ये साफ बयां कर रहा था।
एक-दूसरे में खोया कपल
आलिया ने एक और फोटो शेयर की है, जो ब्लैक एंड व्हाइट है, लेकिन इनका प्यार एकदम रंगीन है। दोनों एक-दूसरे की बांहों में खोए हुए हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
14 अप्रैल 2022 को लिए थे सात फेरे
आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में सात फेरे लिए थे। इनकी शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त मौजूद थे। शादी के करीब 2 महीने बाद आलिया ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा का जन्म हुआ था।