बरगी, तवा और बारना बांध के पानी से उफानी नर्मदा
Updated on
24-08-2022 07:20 PM
नर्मदापुरम, जबलपुर समेत आधे मप्र में 2 दिन की मूसलाधार बारिश भले ही थम गई हो, लेकिन मप्र की जीवन दायिनी कही जाने वाली नर्मदा नदी उफान पर है। बारिश से बरगी, तवा और बारना डैम और सहायक नदियों के पानी से नर्मदा खतरे के निशान के करीब बह रही है। प्राचीन सेठानी घाट डूबा हुआ है। यहां सामान्य से 30 से 32 फीट ऊपर पानी है। नर्मदा के घाट जलमग्न हो चुके हैं। डैमों से छूटे पानी से उफनाई नर्मदा के विहंगम दृश्य को ड्रोन कैमरे की मदद से कैद किया। सेठानी घाट, काले महादेव मंदिर, पर्यटन घाट, खर्राघाट से रेल-बस ब्रिज बसकुछ नजर आ रहा है।नर्मदा का यह विहंगम दृश्य दो साल बाद देखने को मिला है। साल 2020 में तीनों डैम से एक साथ पानी छोड़ने से नर्मदा ऊफान पर आई थी। नर्मदा के रौद्र रूप ने शहर में तबाही मचाई थी। खतरे के निशान से 13 फीट होने से शहर के कई इलाकों में पानी भराया था।