पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी नई फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो काफी दिलचस्प है। धोनी ने 10 जुलाई को चेन्नै में फिल्म का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च किया था। यह एक तमिल फिल्म है, जिसे रमेश थमिलामानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
Lets Get Married की क्या कहानी होगी, इसकी झलक ट्रेलर से मिल रही है। कहानी गौतम की है, जो मीरा से बेशुमार प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन साथ ही वह मां के साथ रहना चाहता है। लेकिन मीरा इससे सहमत नहीं है। इस वजह से गौतम कुर्ग के लिए ट्रिप प्लान करता है, ताकि मां के साथ उसकी होने वाली पत्नी मीरा का भी बॉन्ड मजबूत हो सके।
धोनी के फैन्स बोले-हिट होगी फिल्म
ट्रेलर ने फैन्स के बीच रोमांच पैदा कर दिया है, और वो इसकी तारीफ कर रहे हैं। धोनी के फैन्स का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी, क्योंकि यह एक फैमिली फिल्म है और कहानी भी कमाल की लग रही है। डायरेक्टर Ramesh Thamilamani ने इस फिल्म का म्यूजिक भी कंपोज किया है। फिल्म में नादिया और योगी बाबू भी नजर आएंगे।
31 जुलाई को रिलीज होगी LGM
'लेट्स गेट मैरिड' 31 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। महेंद्र सिंह धोनी अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। अप्रैल 2023 में जब उन्होंने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, तो कहा था कि यह लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ले आएगी। 'एलजीएम' एक फैमिली एंटरटेनर है, जो हर किसी को पसंद आएगी।